Chhattisgarh

रायपुर पुलिस की कार्रवाई: जुआ खेलते 7 जुआरी गिरफ्तार, 28,300 रुपये नगदी जब्त

रायपुर, 24 सितम्बर । रायपुर पुलिस ने आज बुधवार को बड़ी कार्रवाई करते हुए थाना खमतराई क्षेत्रांतर्गत उरकुरा एवं ब्रम्हदेईपारा में जुआ खेलते 7 जुआरियों को गिरफ्तार किया है।

जुआरियों के कब्जे से नगदी रकम 28,300/- रुपये एवं ताशपत्ती जब्त की गई है। पुलिस महानिरीक्षक रायपुर रेंज रायपुर अमरेश मिश्रा एवं पुलिस उपमहानिरीक्षक एवं वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक डॉ. लाल उमेद सिंह द्वारा दिए गए दिशा निर्देशों के तहत थाना खमतराई पुलिस ने यह कार्रवाई की। उरकुरा में 4 जुआरी एवं ब्रम्हदेईपारा में 3 जुआरी को जुआ खेलते हुए गिरफ्तार किया गया।

गिरफ्तार आरोपी बबलू राठौर, बिरजू महतो, पटेल कुमार, संजू निषाद, राजेश साहू, टिकेन्द्र पटेल और धर्मेन्द्र साहू हैं। जुआरियों के कब्जे से कुल नगदी रकम 28,300/- रुपये (उरकुरा में 24,200/- रुपये एवं ब्रम्हदेईपारा में 4,100/- रुपये) एवं ताशपत्ती जब्त की गई है।

जुआरियों के विरूद्ध थाना खमतराई में अपराध क्रमांक 1068/25 एवं 1069/25 धारा 3(2) छत्तीसगढ़ राज्य जुआ प्रतिषेध अधिनियम 2022 का अपराध पंजीबद्ध कर कार्यवाही की गई है। सभी जुआरियों के विरूद्ध पृथक से प्रतिबंधात्मक धाराओं के तहत् भी कार्यवाही की गई।

Related Articles

Back to top button