Chhattisgarh

रायपुर: निर्माणाधीन भवन की 5वीं मंजिल से छलांग लगाने से महिला की मौत, आरोपी पति के खिलाफ जुर्म दर्ज; बच्चे को पीटने पर पति ने लगाई थी डांट

रायपुर। टिकरापारा पुलिस ने तिल्दा-नेवरा निवासी एक मजदूर युवक के खिलाफ प्रताड़ना और खुदकुशी के लिए पत्नी को मजबूर करने के आरोप में धारा 306 के तहत जुर्म दर्ज किया है. पुलिस के मुताबिक आरोपी मुकेश निषाद की पत्नी सीमा उम्र 19 वर्ष ने छह अप्रैल को टिकरापारा छत्तीसगढ़ नगर के पास एक निर्माणाधीन भवन के पांचवें माले से छलांग लगा दी थी. अस्पताल ले जाने पर मेकाहारा में उसकी मौत हो गई थी.

मर्ग कायम कर मामले की जांच जारी थी. पता चला कि मुकेश व उसकी पत्नी सीमा दोनों छत्तीसगढ़ नगर के निर्माणाधीन भवन में रहकर मजदूरी कर रहे थे. दोनों के बीच छह अप्रैल को विवाद हुआ था. दरअसल पत्नी ने अपने छोटे बच्चे को झापड़ मार दिया तो पति ने उसे डांटा था. साथ ही चेतावनी दी थी कि वह उसे मायके ले जाकर छोड़ देगा. तब सीमा ने परेशान होकर खुदकशी कर ली थी. अब पुलिस इस पूरे मामले की जांच कर रही हैं.

Related Articles

Back to top button