जहर के सेवन से मासूम की मौत!: छिंदवाड़ा अस्पताल में परिजनों ने किया हंगामा, डॉक्टर पर लगाया लापरवाही बरतने का आरोप

[ad_1]
छिंदवाड़ा15 मिनट पहले
- कॉपी लिंक

छिंदवाड़ा में एक मासूम बच्चे ने चूहा मार दवा का सेवन कर लिया जिससे उसे गंभीर हालत में परिजनों ने जिला चिकित्सालय में एडमिट कराया था पहले तो बच्चे की हालत सही थी लेकिन अचानक उसकी उपचार के बाद से हालत बिगड़ गई और मासूम बच्चे ने दम तोड़ दिया जिसके चलते परिजनों ने अस्पताल में जमकर हंगामा किया।
दरअसल मामले में परिजनों ने बताया कि चौरई के भूला मोहगांव निवासी 3 वर्षीय आरू पिता दीपक वर्मा ने खेल-खेल में चूहा मार दवा का सेवन कर लिया था। जिसे गंभीर हालत में शनिवार को जिला अस्पताल लाया गया था।
उपचार के दौरान दूसरे दिन रविवार को उसकी मौत हो गई। बच्चे की मौत को लेकर परिजनों ने अस्पताल के चिकित्सकों पर ठीक से ईलाज न करने का आरोप लगाया है। परिजनों का कहना है कि बच्चे की सभी जांच नार्मल आई थी और शाम तक उसका स्वास्थ्य बेहतर था, लेकिन रात होते-होते उसकी हालत अचानक बिगड़ गई। परिजनों का आरोप है कि हालत बिगड़ने पर जब डॉक्टर को बुलाया गया तो डॉक्टर नहीं आये जिससे उनकी मौत हो गई।
अस्पताल में आए दिन हो रहे विवाद
गौरतलब हो कि जिला चिकित्सालय में आए दिन इस तरह के हालात निर्मित हो रहे हैं कि जब परिजन किसी भी मरीज की मौत पर अस्पताल के डॉक्टरों पर लापरवाही बरतने का आरोप लगा रहे हैं बावजूद इसके जिला चिकित्सालय में डॉक्टरों का रवैया सुधार नहीं रहा है। रविवार को भी कुछ ऐसे ही देखने को मिला जिसके बाद यहां काफी देर तक हंगामा चलता रहा, समझाईश के बाद हंगामा कर रहे परिजन मान गए।
Source link