जैन पशु रक्षा केंद्र: बीमार, वृद्ध एवं घायल गायों को ले जाने के लिए लिफ्टिंग मशीन भेंट की

[ad_1]
बोलिया36 मिनट पहले
- कॉपी लिंक

जैन समाज द्वारा संचालित श्री श्रेयांसनाथ जैन पशु रक्षा केंद्र (गोशाला) में समाजसेवी आशीष धारीवाल परिवार इंदौर ने बीमार, वृद्धा एवं घायल गायों को एक स्थान से दूसरे स्थान पर ले जाने हेतु व चिकित्सा में सहयोग के लिए लिफ्टिंग मशीन निःशुल्क उपलब्ध कराई।
यह अनुकंपा फाउंडेशन के प्रबंधक ओमप्रकाश जैन (परमार) के माध्यम से धारीवाल परिवार द्वारा प्राप्त हुई। इससे नि:शक्त व बीमार गायों की सेवा में सुविधा मिलेगी। समिति द्वारा दानदाता परिवार को आभार व्यक्त किया। अध्यक्ष सुंदरलाल संघवी, कोषाध्यक्ष विमल कचोलिया, धर्मचंद संघवी, कन्हैयालाल राठौर सहित अन्य मौजूद थे।
खबरें और भी हैं…
Source link
Follow Us