Entertainment

Stree 2 Trailer: ‘काली ताकत से रक्षा करने वो आ रही है…’ डेट हुई अनाउंस, जानें कब आ रहा स्त्री 2 का ट्रेलर?


Stree 2 Trailer Announcement: 
राजकुमार राव (RajKummar Rao) और एक्ट्रेस श्रद्धा कपूर (Shraddha Kapoor) की मचअवेटेड फिल्म ‘स्त्री 2’ का इंतजार आखिरकार खत्म होने वाला है. दिनेश विजन निर्मित स्त्री साल 2018 की सबसे पसंदीदा हॉरर फिल्मों में से एक थी. मूवी ने उस वक्त जबरदस्त कारोबार किया और दर्शकों से भर-भरकर तारीफें मिली. वहीं, दर्शक पिछले 6 साल से फिल्म के सीक्वल का इंतजार कर रहे थे, जो अब पूरा हो रहा है. कुछ समय पहले फिल्म का टीजर रिलीज किया गया था, वहीं आज इसे को लेकर नया अपडेट सामने आ गया है. मेकर्स ने ट्रेलर रिलीज की डेट अनाउंस करते हुए एक भूत वाला पोस्टर शेयर किया है. 

कब रिलीज होगा स्त्री 2 का ट्रेलर? 

मैडॉक फिल्म्स, श्रद्धा कपूर और राजकुमार राव ने अपने इंस्टाग्राम पर एक खतरनाक पोस्टर के साथ बताया है कि ट्रेलर कब आ रहा है. पोस्टर में एक भूत है, जिसके हाथ में कटा हुआ सिर है. पोस्टर में श्रद्धा अपने लंबे बालों का जादू दिखाती नजर आ रही हैं. इसके ऊपर लिखा है, ‘सरकटे का आतंक.’ पोस्टर के साथ मेकर्स ने बताया कि ट्रेलर 2 दिन में आउट होने वाला है.  यानी 18 जुलाई को ट्रेलर रिलीज किया जाएगा. कैप्शन में लिखा गया है, ‘काली ताकत से सबकी रक्षा करने वो आ रही है बस दो दिन में.’ इससे पहले मैडॉक फिल्म्स के आधिकारिक हैंडल ने इंस्टाग्राम पर स्त्री 2 का टीजर शेयर किया था. टीजर की शुरुआत चंदेरी में स्त्री की मूर्ति के उद्घाटन से होती है. इसके नीचे बड़े-बड़े अक्षरों में लिखा है, ‘ओ स्त्री रक्षा करना’ 

https://www.instagram.com/p/C9eTs-kI0A1/?utm_source=ig_web_copy_link

कब रिलीज होगी फिल्म?

अमर कौशिक के डायरेक्शन में बनी स्त्री 2 मैडॉक सुपरनैचुरल यूनिवर्स की पांचवीं किस्त है. फिल्म में श्रद्धा कपूर, पंकज त्रिपाठी, राजकुमार राव, अपारशक्ति खुराना, अभिषेक बनर्जी जैसे कलाकार देखने को मिलेंगे. इसी के साथ  फिल्म में वरुण धवन, तमन्ना भाटिया और अक्षय कुमार का कैमियो रोल भी होने वाला है. फिल्म में राजकुमार ने विक्की पाराशर के किरदार में नजर आएंगे, वहीं उनके दो दोस्त  बिट्टू और जाना, जिनका किरदार अपारशक्ति खुराना और अभिषेक बनर्जी ने प्ले किया है. बता दें, फिल्म स्वतंत्रता दिवस के मौके पर यानी  15 अगस्त को सिनेमाघरों में रिलीज की जाएगी. 

Related Articles

Back to top button