Chhattisgarh

रायपुर के बालाजी टीएमटी में मशीन रिपेयरिंग के वक्त युवक की मौत, कंपनी के खिलाफ पुलिस ने दर्ज किया मामला …

रायपुर।  राजधानी रायपुर के उरला इंडस्ट्रियल क्षेत्र में स्थित बालाजी टीएमटी में एक युवक की मौत हो गयी। बताया जा रहा है कि बिना सुरक्षा उपकरण के मशीन रिपेयरिंग के वक्त एक क्रेन से दूसरे क्रेन में टकराने से 34 वर्षीय मृतक मुकेश कुमार सिंह पिता कमलेश्वर सिंह पहले घायल हुआ जिसके बाद अस्पताल में इलाज के दौरान उसकी मौत हो गयी। मृतक मुकेश कुमार सिंह बिरगांव नगर निगम के गाजीनगर का रहने वाला है। पुलिस ने बालाजी टीएमटी कंपनी के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया है।

बताया जा रहा है कि कंपनी में सुरक्षा को दरकिनार कर कार्य करवाया जा रहा था जिसकी वजह से ये हादसा हुआ है। परिवार वालों की शिकायत पर पुलिस ने कंपनी प्रबंधन पर धारा 287, 304 ए के तहत मामला दर्ज कर लिए और इस पूरे मामले की जांच में जुट गई है। 

Related Articles

Back to top button