Chhattisgarh

रायगढ़ news : अवैध शराब पर पूंजीपथरा पुलिस की कार्रवाई जारी, ग्राम उज्जलपुर में 30 लीटर महुआ शराब के साथ आरोपी गिरफ्तार…..

रायगढ़ ,10 जुलाई। वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक रायगढ़ श्री सदानंद कुमार के निर्देशन पर अवैध शराब पर थानों द्वारा पूर्ववर्ती कार्रवाई जारी रखा गया है । थाना पूंजीपथरा निरीक्षक हर्षवर्धन सिंह बैस के नेतृत्व में पिछले 09 दिनों में 16 व्यक्तियों पर आबकारी एक्ट के तहत कार्रवाई किया जा चुका है । कल भी पूंजीपथरा पुलिस की टीम द्वारा उज्जलपुर निवासी श्याम कसेर ऊर्फ शुभम के घर शराब रेड कार्यवाही किया गया । टीआई पूंजीपथरा को सूचना मिली थी कि श्याम कसेर घर पर अवैध रूप से शराब की बिक्री करता है ।

थाना प्रभारी द्वारा तत्काल शराब रेड के लिये टीम उज्जवलुपर के लिये रवाना किया गया । पुलिस टीम द्वारा आरोपी के कब्जे में उसके घर आंगन पर रखी करीबन 30 लीटर महुआ शराब कीमती 3000 रूपये की जप्त किया गया है । आरोपी आरोपी श्याम ऊर्फ शुभम कसेर पिता स्व0 श्री नेतराम कसेर उम्र 24 साल साकिन उज्जलपुर थाना पूंजीपथरा पर थाना पूंजीपथरा में धारा 34(2)59(क) आबकारी एक्ट के के तहत कार्यवाही कर न्यायालय पेश किया गया है । शराब रेड कार्यवाही में सहायक उप निरीक्षक जयराम सिदार, विजय एक्का, आरक्षक उमाशंकर भगत, प्रदीप चौहान एवं संजीव टोप्पो शामिल थे ।

Related Articles

Back to top button