Chhattisgarh

रायगढ़ में भीषण सड़क हादसा, अज्ञात वाहन की टक्कर से बाइक सवार युवक की मौके पर मौत

रायगढ़, 30 दिसंबर । जिले के छाल थाना क्षेत्र अंतर्गत देऊरमाल के पास आज एक दर्दनाक सड़क हादसे में मोटरसाइकिल सवार युवक की मौके पर ही मौत हो गई। प्राप्त जानकारी के अनुसार दोपहर करीब 12 बजे के आसपास एक अज्ञात वाहन ने मोटरसाइकिल क्रमांक CG 10 AC 6466 को जोरदार टक्कर मार दी। टक्कर इतनी भीषण थी कि युवक ने घटनास्थल पर ही दम तोड़ दिया।

हादसे की सूचना मिलते ही छाल पुलिस तत्काल मौके पर पहुंची और शव को अपने कब्जे में लेकर आवश्यक कार्रवाई शुरू की। पुलिस ने घटनास्थल का मुआयना कर आसपास के लोगों से पूछताछ की और मामले की जांच प्रारंभ कर दी है।

फिलहाल मृतक की पहचान नहीं हो सकी है। पुलिस द्वारा शव की शिनाख्त कराने के प्रयास किए जा रहे हैं तथा परिजनों को सूचना देने की प्रक्रिया जारी है। वहीं अज्ञात वाहन की तलाश भी की जा रही है, जिसने हादसे के बाद मौके से फरार हो गया।

पुलिस का कहना है कि मामले की हर पहलू से जांच की जा रही है और आवश्यक कानूनी कार्रवाई जारी है। घटना के बाद क्षेत्र में शोक का माहौल है।

Related Articles

Back to top button