इंदौर में MPPSC के खिलाफ नारेबाजी: ऑफिस के बाहर लगा कैंडिडेंट्स का जमावड़ा, बोले न्याय चाहिए

[ad_1]

इंदौर14 मिनट पहले

अपनी आठ सूत्रीय मांगों को लेकर गुरुवार को कैंडिडेट ने MPPSC ऑफिस के बाहर जमा हो गए। अपनी बातों को आयोग के सामने रखने और उनसे रिजल्ट और अन्य विषयों पर चर्चा करने के लिए ये कैंडिडेट पहुंचे थे। पिछले कई दिनों से एग्जाम, रिजल्ट और कैलेंडर से जुड़ी समस्याओं को लेकर कैंडिडेट संघर्ष कर रहे हैं। मगर इनकी समस्याओं का निराकरण नहीं हो रहा है।

गुरुवार दोपहर को कैंडिडेट MPPSC ऑफिस के बाहर जमा हो गए। हाथ में ज्ञापन लिए और मन में आयोग के अधिकारियों से मिलने की इच्छा लेकर कैंडिडेट NEYU (नेशनल एजुकेटेड यूथ यूनियन) के बैनर तले यहां एकत्रित हुए। कैंडिडेट के प्रदर्शन को लेकर यहां पहले से ही भारी पुलिस बल तैनात था। जब कैंडिडेट यहां पहुंचे तो पुलिस ने ऑफिस को घेर लिया और कैंडिडेट को बाहर रोक लिया। कैंडिडेट का कहना था कि उनका प्रतिनिधि मंडल आयोग में जाकर अधिकारी से मिलकर उनसे बात करना चाहते थे, लेकिन पुलिस ने उन्हें बाहर ही रोक दिया।

ऑफिस के बाहर की जमकर नारेबाजी
अपनी मांगों को लेकर कैंडिडेट ने MPPSC होश में आओ…असंवैधानिक रिजल्ट देना बंद करो…छात्रों का शोषण करना बंद करो…MPPSC होश में आओ के नारे लगाए। बाद में कैंडिडेट ने शांतिपूर्वक तरीके से ज्ञापन सौंपा। NEYU संगठन ने चेतावनी दी है कि अगर आयोग उनके ज्ञापन पर स्पष्टीकरण नहीं देता है तो वे बड़ा आंदोलन करेंगे। यह ज्ञापन NEYU संगठन के राधे जाट, रणजीत रघुवंशी, सचिन यादव और मनराज गुर्जर ने दिया।

कैंडिडेंट्स हो रहे है परेशान
मनराज गुर्जर ने बताया एग्जाम, रिजल्ट आदि को लेकर कैंडिडेट मानसिक रूप से परेशान हो रहे है। आयोग द्वारा समय पर कैलेन्डर का पालन न करने से कैंडिडेट के परिवार द्वारा उन पर घर वापस आने का प्रेशर बनाया जा रहा है। वहीं कुछ कैंडिडेट ने बताया कि वे घर से दूर रहकर इन एग्जाम की तैयारियां कर रहे है, लेकिन आयोजन और शासन की इस राजनैतिक गुत्मगुत्था में फंस चुके है। NEYU से जुड़े कैंडिडेट ने कहा कि अगर उनकी मांगें नहीं मानी जाती है तो भोपाल में एक लाख कैंडिडेट जमा होंगे और आंदोलन करेंगे।

कैंडिडेट ने ज्ञापन में ये मांगें रखी

खबरें और भी हैं…
[ad_2]
Source link

Related Articles

Back to top button