Chhattisgarh

रायगढ़ पुलिस का सड़क सुरक्षा अभियान, बिना हेलमेट वाहन चालकों पर कार्रवाई, नि:शुल्क हेलमेट वितरण

रायगढ़, 28 जनवरी। सड़क सुरक्षा माह 2026 के तहत रायगढ़ पुलिस द्वारा जिले में लगातार जागरूकता और प्रवर्तन अभियान चलाया जा रहा है। वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक के दिशा-निर्देशन में 1 जनवरी से 31 जनवरी 2026 तक विशेष अभियान के माध्यम से सड़क दुर्घटनाओं में कमी लाने और आम नागरिकों को यातायात नियमों के प्रति जागरूक करने के प्रयास किए जा रहे हैं।

इसी कड़ी में आज बुधवार को राष्ट्रीय राजमार्ग 153 के ग्राम तेतला क्षेत्र में यातायात पुलिस रायगढ़ द्वारा बिना हेलमेट दुपहिया वाहन चलाने वालों के विरुद्ध मोटर व्हीकल एक्ट के तहत चालानी कार्रवाई की गई। कार्रवाई के दौरान वाहन चालकों को हेलमेट के महत्व की जानकारी दी गई और उन्हें नि:शुल्क हेलमेट भी वितरित किए गए, ताकि वे भविष्य में सुरक्षित तरीके से वाहन चला सकें।

इस विशेष जागरूकता कार्यक्रम में एडिशनल एसपी अनिल सोनी और ट्रैफिक डीएसपी उत्तम प्रताप सिंह मौके पर मौजूद रहे। अधिकारियों ने चालकों को हेलमेट प्रदान करते हुए उसके नियमित उपयोग की आवश्यकता और सड़क सुरक्षा में इसकी अहम भूमिका को विस्तार से समझाया।

वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक ने आम नागरिकों से अपील करते हुए कहा कि जीवन अमूल्य है और थोड़ी सी लापरवाही इसे खतरे में डाल सकती है। उन्होंने सभी से यातायात नियमों का पालन करने और दुपहिया वाहन चलाते समय अनिवार्य रूप से हेलमेट पहनने का आग्रह किया।

इस दौरान थाना प्रभारी पुसौर निरीक्षक रामकिंकर यादव सहित थाना यातायात एवं थाना पुसौर का स्टाफ भी उपस्थित रहा। कार्यक्रम को सफल बनाने में अडानी ग्रुप का विशेष सहयोग रहा। रायगढ़ पुलिस द्वारा सड़क सुरक्षा जागरूकता के तहत आगे भी ऐसे कार्यक्रम लगातार आयोजित किए जाएंगे। इसके तहत आगामी दिनों में महिला समूहों के साथ महिला पुलिसकर्मियों द्वारा हेलमेट जागरूकता रैली का आयोजन भी प्रस्तावित है।

Related Articles

Back to top button