Chhattisgarh

रायगढ़ के ललित दुबे ने रचा इतिहास, ‘राम’ नाम से बनाई दुनिया की सबसे लंबी रामायण पेंटिंग

लंदन बुक ऑफ वर्ल्ड रिकॉर्ड्स में दर्ज हुआ नाम
रायपुर/रायगढ़। छत्तीसगढ़ के रायगढ़ जिले के ललित कुमार दुबे ने अपनी अनोखी कला से अंतरराष्ट्रीय स्तर पर इतिहास रच दिया है। उन्हें लंदन बुक ऑफ वर्ल्ड रिकॉर्ड्स (London Book of World Records) द्वारा “Longest Typographic Painting of Ramayana” का प्रमाणपत्र प्रदान किया गया है।

यह उपलब्धि उन्होंने रामायण के महत्वपूर्ण प्रसंगों को शब्द “राम” से उकेरते हुए हासिल की है। यह पेंटिंग विभिन्न रंगों की पेन से बनाई गई है, जिसकी लंबाई 10 मीटर और चौड़ाई 56 सेंटीमीटर (कुछ अंशों में 75 सेंटीमीटर) है। इस रिकॉर्ड की पुष्टि 3 दिसंबर 2021 को की गई थी और औपचारिक प्रमाणपत्र उन्हें 8 अक्टूबर 2025 को प्रदान किया गया।

ललित कुमार दुबे की इस अद्भुत कलाकृति को विश्व स्तर पर भारतीय संस्कृति और अध्यात्म का प्रतीक माना जा रहा है। प्रमाणपत्र पर लंदन बुक ऑफ वर्ल्ड रिकॉर्ड्स के इंटरनेशनल चेयरमैन डॉ. अविनाश डी. सकुंडे और यूरोप यूनियन हेड डॉ. इवान गासिना के हस्ताक्षर हैं।

ललित दुबे ने इस सम्मान को छत्तीसगढ़ और भारत की कला और संस्कृति को समर्पित करते हुए कहा कि “राम के नाम में जो ऊर्जा और आस्था है, वही इस कला का मूल प्रेरणा स्रोत रही।” यह रिकॉर्ड न केवल कला की उत्कृष्टता का उदाहरण है, बल्कि भारतीय अध्यात्म और भक्ति परंपरा को वैश्विक मंच पर प्रतिष्ठित करने वाला क्षण भी है।

Related Articles

Back to top button