रामपुर नैकिन में विकास कार्यों का शिलान्यास: 2 करोड़ 37 लाख रुपए से बनेंगे सामुदायिक भवन व सीसी रोड

[ad_1]
सीधी8 घंटे पहले
- कॉपी लिंक

नगर पंचायत रामपुर नैकिन में बुधवार शाम को कई विकास कार्यों का शिलान्यास किया गया। लोगों को अब पक्की सड़क के साथ सामुदायिक भवन भी मिलेगा। यहां वे छोटे कार्य व आयोजन कर सकेंगे। चुरहट विधायक सरदिंदु तिवारी ने इनका भूमिपूजन किया।
चुरहट विधानसभा अंतर्गत नगर परिषद् रामपुर नैकिन के विभिन्न वार्डों में 2 करोड़ 37 लाख रुपए से निर्माण कार्यों होंगे। विधायक ने वार्ड 1 मुर्तला तालाब से लेकर रामरहीश के घर तक 34.73 लाख रुपए से निर्मित होने जा रही पीसीसी सड़क निर्माण, वार्ड 2 में मढावल नदी से पलैया पहुंच मार्ग तक 10.03 लाख रुपए की लागत से सीसी सड़क, वार्ड 4 में गड्डी रोड से गैस एजेंसी तक 29.77 लाख रुपए सीसी सड़क, वार्ड 4 में न्यू बस स्टैंड पर 43.35 लाख रुपए की लागत से संपन्न होने जा रहे पेवर ब्लॉक का काम, वार्ड 7 में मुख्यमंत्री शहरी अधोसंरचना अतंर्गत सजहा तिराहा से लेकर माडल स्कूल तक 75.20 लाख की लागत से सीसी सड़क निर्माण एवं वार्ड 9 में 10.63 लाख रुपए से निर्मित होने जा रहे सामुदायिक भवन निर्माण कार्य का शिलान्यास किया।

Source link