बहन की जमीन पर भाई ने किया कब्जा: जोतने गए बहन-बहनोई को दी गालियां और जान से मारने की धमकी

[ad_1]
मुरैनाकुछ ही क्षण पहले
- कॉपी लिंक

मुरैना में एक महिला की जमीन पर उसके भाई ने कब्जा कर लिया है। जब महिला व उसका पति अपनी जमीन जोतने गया तो उसके भाई ने उसे गालियां देते हुए जमीन जोतने से रोक दिया। इसके साथ ही उसने दोनों को जान से मारने की धमकी दे डाली। महिला पुलिस थाने पहुंची लेकिन उसकी सुनवाई नहीं की गई। इस पर महिला एसपी ऑफिस पहुंची और शिकायत की।
बता दें, कि महिला रबिया, निवासी काजी बसई गांव ने बताया कि उसकी 17 बीघा जमीन है जिसका सर्वे क्रमांक- 694, 695, 127 व 128 है। 16 अक्टूबर 2022 को वह और उसका पति ट्रेक्टर से उसे जोतने गया तो उसका भाई मोहम्मद मुस्तफा पुत्र मोहम्मद महीनउद्दीन वहां आ पहुंचा और उसको व उसके पति को गालियां देते हुए जमीन जोतने से रोक दिया। इसके साथ ही उन दोनों को जान से मारने की धमकी दे डाली।
17 बीघा जमीन से होता भरण पोषण
रबिया ने बताया कि उस जमीन से वह अपने चार बच्चों व परिवार का पालन पोषण करती है। अब अगर यह जमीन उससे छिन जाएगी तो उसका पालन पोषण कैसे हो सकेगा।
Source link