National

राजगढ़ःट्रक में क्रूरतापूर्वक भरे 17 गौवंश और कच्ची शराब जब्त, दो आरोपित गिरफ्तार

राजगढ़,11 अक्टूबर। करनवास थाना पुलिस टीम ने बजरंगदल विश्व हिन्दू परिषद के कार्यकर्ताओं की सूचना पर हाइवे स्थित ग्राम बरग्या जोड़ के समीप से ट्रक को पकड़ा। तलाशी लेने पर वाहन से क्रूरतापूर्वक भरे 17 गौवंश, 80 लीटर जहरीली कच्ची शराब और एक धारदार हथियार मिला। पुलिस ने मौके से दो आरोपितों को गिरफ्तार किया है। पुलिस ने मंगलवार को आरोपितों के खिलाफ पशु क्रूरता अधिनियम, आबकारी एक्ट सहित आर्म्स एक्ट के तहत प्रकरण दर्ज कर पूछताछ शुरू कर दी है।

थानाप्रभारी अजय यादव के अनुसार मुखबिर की सूचना पर बीती रात हाइवे-52 स्थित ग्राम बरग्या जोड़ के समीप से ट्रक क्रमांक टीएन 54 व्ही 8023 को पकड़ा, तलाशने पर वाहन में ठूंस-ठूंस कर भरे 17 गौवंश मिले, जिन्हें कब्जे में लेकर सुरक्षित स्थान पर पहुंचाया गया। वहीं ट्रक में 80 लीटर कच्ची जहरीली शराब पाई गई है। पुलिस ने मौके से मदन (32) पुत्र कुमरसन नडर निवासी किरीपुरा तमिलनाडू और साबिर (32) पुत्र इदरीश खां निवासी मेरठ यूपी को गिरफ्तार किया और उनके कब्जे से 20 लाख रुपए कीमती एक ट्रक, एक लाख चार हजार रुपए कीमती 17 गौवंश, 16 हजार रुपए कीमती 80 लीटर कच्ची व जहरीली शराब और 500 रुपए कीमत का धारदार छुरा जब्त किया है। पुलिस ने आरोपितों के खिलाफ धारा 4,6,9 मप्र.गौवंश वध प्रतिषेध अधिनियम 2004, धारा 11(1)घ पशु कू्ररता अधिनियम, 25 आम्र्स एक्ट, धारा 34(2), 49 (ए) आबकारी एक्ट और 66 /192 ए एमव्ही.एक्ट के तहत प्रकरण दर्ज कर पूछताछ शुरू कर दी है।

Related Articles

Back to top button