Chhattisgarh
रामकृष्ण धीवर को घोषणा पत्र समिति में शामिल किये जाने पर कार्यकर्ताओं ने मुलाकात कर बधाई दिये

रायपुर, 10 जुलाई । छत्तीसगढ़ भारतीय जनता पार्टी द्वारा घोषणा पत्र समिति में सांसद विजय बघेल संयोजक सहित 31 सदस्य शामिल किए गए हैं। जिसमें मछुआरा समाज से मत्स्य महासंघ के अध्यक्ष रामकृष्ण धीवर को भी शामिल किया गया है जिससे मछुवारा समाज में खुशी का माहौल है।
भाजपा मछुआ प्रकोष्ठ कार्यसमिति सदस्य सोहन धीवर के नेतृत्व में रामकृष्ण धीवर को भारतीय जनता पार्टी के घोषणा पत्र समिति में सदस्य बनाए जाने पर सौजन्य मुलाकात कर बधाई एवं शुभकामनाएं दिये। सोहन धीवर के साथ बधाई देने वालों में पर्यटन धीवर, राजू निषाद, सूरज धीवर, प्रकाश धीवर, चंद्र चतुर्वेदी, प्रकाश धीवर कुरूद , सोनू राम निषाद, मोहन सिंह, राज, राम बहादुर थापा, नरेश निषाद, संतोष मांझी, राजेंद्र धीवर तथा धरसींवा विधानसभा क्षेत्र के कार्यकर्ता शामिल थे।
Follow Us










