रात 2 बजे बाइक में अचानक लगी आग, VIDEO: आंगन में लगा टेंट जला, बुरहानपुर में जान बचाकर भागे घर के लोग

[ad_1]
बुरहानपुर (म.प्र.)29 मिनट पहले
बुरहानपुर के डाकवाड़ी में बुधवार रात करीब 2 बजे एक बाइक में अचानक आग लग गई। जिसके बाद हड़कंप मच गया। बाइक मालिक के परिजन, बच्चों ने किसी तरह घर की खिड़की से बाहर निकलकर जान बचाई।
दरअसल डाकवाड़ी में संजय चौधरी की बाइक में अचानक आग लग गई। इस बात से संजय भी अनजान था। घर के दरवाजे से कुछ ही दूरी पर आंगन में खड़ी बाइक के जलने पर आग की लपटें उठती दिखाई देने पर कुछ रहवासियों ने संजय के परिवार को जगाया तो हड़कंप मच गया। पहले तो बच्चों को खिड़की के रास्ते से बाहर निकाला तो वहीं बाद में अन्य परिजन बाहर निकले। आग से आंगन में लगा हरा टेंट भी जल गया। इस दौरान रहवासियों ने आग पर काबू पाया।

घर में भी लग सकती थी आग
बाइक में आग लगने पर उसने घर पर लगी त्रिपाल को भी जला डाला। ऐसे में घर में भी आग लगने की आशंका थी, लेकिन गनीमत रही कि ऐसा कुछ नहीं हुआ। धुएं के कारण घर में मौजूद लोग कुछ समय नहीं पा रहे थे।

संजय ने बताया उसने 2020 में फाइनेंस पर बाइक उठाई थी। आग किसने लगाई या खुद लगी यह पता नहीं, लेकिन संजय का कहना है कि मुझे इसका पता नहीं है। इसकी शिकायत कोतवाली थाने में कर क्षेत्र में सीसीटीवी लगाने की मांग की गई।

Source link