Chhattisgarh

CG News : Swami Atmanand School में प्रवेश के लिए आवेदन शुरू, जानिए कब तक और कैसे कर सकते हैं आवेदन….

रायपुर। प्रदेश में संचालित स्वामी आत्मानंद उत्कृष्ट विद्यालयों में शिक्षा सत्र 2023-24 प्रवेश के लिए आवेदन शुरू हो गए हैं। लोक शिक्षण संचालनालय की तरफ से जारी निर्देश के मुताबिक छात्र आनलाइन और आफलाइन दोनों तरह से पांच मई तक आवेदन कर सकते हैं। छात्रों की सुविधा के लिए उम्र संबंधी नियमों में बदलाव किया गया है। क्लास-एक में प्रवेश के लिए उम्र की गणना 31 मार्च के बजाय 31 मई 2023 के आधार पर होगी। इसका फायदा उन छात्रों को मिलेगा जो उम्र के कारण बाहर हो रहे थे।

पहली कक्षा में प्रवेश के लिए पांच साल से साढ़े छह साल के बीच होनी चाहिए। लोक शिक्षण संचालनालय की तरफ से निर्देश जारी किया जा चुका है। जो छात्र 31 मार्च की गणना के अनुसार उम्र के कारण आवेदन नहीं भर पा रहे थे, ऐसे छात्र भी आवेदन कर सकेंगे। स्वामी आत्मानंद स्कूलों में इस बार अंग्रेजी के साथ हिंदी माध्यम के स्कूलों के लिए भी आवेदन मंगवाए जा रहे हैं। सीटों से अधिक संख्या में आवेदन मिलने पर लाटरी के माध्यम से छात्रों को प्रवेश दिया जाएगा। पांच से 10 मई के बीच लाटरी और स्कूल का आवंटन किया जाएगा। 11 से 15 मई के बीच छात्र को आवंटित स्कूल में प्रवेश संबंधित सारी प्रक्रिया पूर्ण करना होगा।

महतारी दुलार योजना के तहत बच्चों को मिलेगा लाभ

महतारी दुलार योजना के तहत कोरोना में अनाथ हुए बच्चों को प्रवेश प्रक्रिया में प्राथमिकता दी जाएगी। आवेदन करते समय मृत्यु प्रमाण पत्र अवश्य संलग्न करें। एक छात्र एक ही स्कूल में पढ़ने के लिए आवेदन कर सकता है। अभी स्कूल में पढ़ रहे छात्र को अगली कक्षा में प्रवेश के लिए आवेदन करने की आवश्यकता नहीं है। राज्य में अभी 247 अंग्रेजी माध्यम और 32 हिंदी माध्यम स्कूल हैं। इनके अलावा इस शिक्षा सत्र से 101 नए स्कूलों में भी प्रवेश दिए जाएंगे। इस बार जितने स्कूलों में प्रवेश दिए जाएंगे, उनकी पूरी जानकारी आनलाइन आवेदन में मिलेगी।

Related Articles

Back to top button