राज्य स्तरीय हाॅकी स्पर्धा: दूसरे दिन 10 संभागों की टीमों ने खेले 16 मैच; सागर, जबलपुर, शहडोल ने जीते मुकाबले

[ad_1]
- Hindi News
- Local
- Mp
- Betul
- Teams Of 10 Divisions Played 16 Matches On The Second Day; Sagar, Jabalpur, Shahdol Won The Matches
बैतूल7 घंटे पहले
बैतूल में 66वीं राज्य स्तरीय प्रतियोगिता के दूसरे दिन गुरुवार को 16 मैच खेले गए। इसमें 8 मैच बालक और 8 बालिकाओं वर्ग के हुए। बालक वर्ग में सागर और इंदौर के मैच में सागर ने 1-0 से इंदौर को हराया। दूसरा मैच भोपाल और उज्जैन के बीच खेला गया, जिसमें संघर्षपूर्ण मुकाबले में दोनों टीमें बराबर पर रही। तीसरा मैच जनजाति कार्य विभाग और जबलपुर के बीच खेला गया, जिसमें जबलपुर 1-0 से विजय रही, चौथा मैच ग्वालियर और शहडोल के बीच खेला गया, जिसमें शहडोल 2-1 से विजय रहा।
बालिका वर्ग में रीवा और जबलपुर के बीच मैच खेला गया। इसमें जबलपुर 1-0 से विजय रही। इंदौर और ग्वालियर के बीच खेला गया। इसमें ग्वालियर 5-0 से विजय रही। सागर और जनजाति कार्य विभाग के मैच में जनजाति कार्य विभाग की टीम 2-0 से विजय रही। भोपाल और नर्मदापुरम के बीच खेला गया, जिसमें दोनों टीमें गोल रहित रही और ड्रा खेला गया।
भोपाल को नर्मदापुरम ने हराया
बालक वर्ग में भोपाल और नर्मदापुरम के मैच में नर्मदापुरम 2-0 से विजय रही। इंदौर और उज्जैन के मैच में उज्जैन 4-0 से विजय रही। जनजाति कार्य विभाग और शहडोल के मैच में में जनजाति ने आखिरी मिनटों में 1-0 की बढ़त के साथ मैच जीत लिया। ग्वालियर और जबलपुर के मैच में ग्वालियर 1-0 से विजय रही। बालिका वर्ग के एक मैच में ग्वालियर ने उज्जैन को 6-0 से हराया। बालिका वर्ग में इंदौर और जबलपुर के मैच में जबलपुर 5-0 से विजय रही।

नर्मदापुरम ने सागर को 5-0 से हराया
शालेय राज्य स्तरीय हॉकी प्रतियोगिता के पहले दिन कुल सोलह मैच खेले गए। दस संभागों की बालक-बालिकाओं की टीमों को दो पूल में बांटाकर लीग कम नॉक आउट पद्धति से प्रतियोगिता आयोजित की गई। प्रतियोगिता के उद्घाटन मैच में नर्मदापुरम संभाग ने उत्कृष्ट प्रदर्शन करते हुए सागर को 5-0 से पराजित किया। नर्मदापुरम की टीम में 10 खिलाड़ी बैतूल जिले के खेल रहे हैं। बैतूल के स्थानीय खिलाड़ी अर्पित सुनारिया और कावरे ने उत्कृष्ट हॉकी का प्रदर्शन किया।
- बालक वर्ग में भोपाल ने इंदौर को 2-0 से, नर्मदापुरम ने सागर को 5-0 से, भोपाल ने सागर को 3-1 से, हराया, वहीं ग्वालियर और जन जातीय विभाग तथा जबलपुर और शहडोल का मैच अनिर्णित रहा।
- बालिका वर्ग में ग्वालियर ने जबलपुर को 4-0 से, उज्जैन ने रीवा को 3-0 से, भोपाल ने जनजातीय विभाग को 2-0 से, उज्जैन ने इंदौर को 5-0 से पराजित किया, वहीं जबलपुर और शहडोल का मैच अनिर्णित रहा।

Source link