राज्य स्तरीय शिविर में कब बुलबुल ने अपनी कल्पनाशक्ति और प्रतिभा का प्रदर्शन किया

कोरबा। भारत स्काउट्स एवं गाइड्स, राज्य मुख्यालय द्वारा आयोजित राज्य स्तरीय कब बुलबुल उत्सव तथा चुतर्थ चरण एवं हीरख पंख शिविर में जिले से 44 प्रतिभागी और 5 स्टॉफ सहित 49 का दल सम्मिलित हुआ।
2 से 5 अगस्त तक बिलासपुर में हुए इस आयोजन में कोरबा सहित 15 जिलों से लगभग 400 कब, बुलबुल ने भागीदारी की। कोरबा विकासखंड स्थित शासकीय प्राथमिक शाला कचांदी, भटगांव, सराईपाली, बासीन तथा पोड़ी विकासखंड स्थित शासकीय प्राथमिक शाला नानलेपरा, सैला एवं आदिवासी कन्या आश्रम से 44 कब, बुलबुल सम्मिलित हुए।
जिला दल की प्रभारी एचडब्ल्यूबी फ्लॉक लीडर नमिता कड़वे थीं। सह प्रभारी के तौर पर कब मास्टर नोहर चन्द्रा, राजकुमार वैष्णव, फ्लॉक लीडर आसमा कुरैशी, सविता लता, ललिता पाण्डेय शामिल हुईं। राज्य स्तरीय कब बुलबुल उत्सव तथा चुतर्थ चरण एवं हीरख पंख शिविर का उद्घाटन बिलासपुर महापौर पूजा विधानी ने किया। अध्यक्षता राज्य मुख्य आयुक्त डा. सोमनाथ यादव ने की। विशिष्ट अतिथि राज्य सचिव कैलाश सोनी, राज्य संगठन आयुक्त (स्काउट) विजय यादव थे।
समापन समारोह के मुख्य अतिथि बेलतरा विधायक सुशांत शुक्ला रहे। अध्यक्षता राज्य मुख्य आयुक्त डा. सोमनाथ यादव ने की। शिविर संचालक राज्य प्रशिक्षण आयुक्त (स्काउट) शैलेन्द्र मिश्रा थे। शिविर में कब, बुलबुल ने विभिन्न तरह की रचनात्मक और सांस्कृतिक गतिविधियों एवं प्रतियोगिता में भागीदारी की। कई रोचक खेलों का भी लुत्फ उठाया गया। बच्चों ने अपनी कल्पनाशक्ति और प्रतिभा का प्रदर्शन किया। खास बात यह थी कि ज्यादातर छात्र पहली बार जिले से बाहर किसी आयोजन में भाग लेने पहुंचे थे।
राज्य मुख्य आयुक्त डॉ. सोमनाथ यादव ने कहा कि यह आयोजन बच्चों के बहुआयामी विकास की दिशा में एक महत्वपूर्ण कदम था।