राज्य स्तरीय शालेय खेलकूद प्रतियोगिता: इंदौर की चाहत को 40 सेकंड में पटखनी देकर श्योपुर की सुखमन ने जीता गोल्ड

[ad_1]

श्योपुरएक घंटा पहले

  • कॉपी लिंक

दतिया में चल रही राज्य स्तरीय शालेय खेलकूद प्रतियोगिता में रविवार को श्योपुर जिले सोंई गांव के किसान की बेटी सुखमन कौर ने रेसलिंग में गोल्ड मेडल जीता है। सुखमन ने फाइनल में इंदौर की रेसलर चाहत को बाय फाउल 40 सेकंड में हराकर गोल्ड मेडल हासिल किया है। फाइनल मुकाबले पहली बार राज्य स्तर पर बड़ी उपलब्धि पाकर 12 साल की सुखमन कौर उत्साह से लबरेज है। दतिया से फाइनल जीतकर शाम को अपने रिश्तेदार के घर डबरा पहुंची सुखमन ने भास्कर से चर्चा करते हुए कहा कि मुझे तो एक दिन ओलंपिक गोल्ड मेडल जीतना है।

अपना यह सपना पूरा करने के लिए अभी हिसार में रहकर ट्रेनिंग सेंटर पर रेसलिंग में रोज घंटों पसीना बहा रही हूं। सुखमन बताती है कि लगभग 6 साल की उम्र में पिता जितेंद्र सिंह के साथ वह लगातार रेसलिंग करती आ रही है। पिता उन्हें रेसलिंग के बारे में बताते है। जिससे कि वह एक अच्छी रेसलर बन सकें।

आर्मी में बॉक्सर खिलाड़ी रहते सपना पूरा नहीं कर पाए तो बेटी को सिखाई कुश्ती, पहली बार राज्य स्तर पर खेली

श्योपुर के जितेंद्र सिंह आर्मी में रहकर बॉक्सिंग खिलाड़ी रहे। आर्मी की तरफ से राष्ट्रीय स्तर तक बॉक्सिंग खेली और एक ब्राॅन्ज व दो सिल्वर मेडल भी जीते। लेकिन इसी बीच ड्यूटी पर रहते सिर में चोट लग गई और मेडिकल की वजह से वे घर आ गए। जितेंद्र सिंह ने अपने अधूरे सपनों को अपनी इकलौती संतान (बेटी) में देखा और उनके सपने अब पूरे होते भी दिख रहे हैं। जितेंद्र ने इकलौती 14 वर्षीय बेटी सुखमन को खुद कोच बनकर कुश्ती की ट्रेनिंग दी। तीन साल से लगातार बेटी को ट्रेनिंग दे रहे थे। इसी बीच उन्हें फ्री स्टाइल राज्य स्तरीय कुश्ती प्रतियोगिता होने की जानकारी मिली तो उन्होंने से बेटी के लिए हरियाणा से कोच बुलवाया। रविवार को स्टेडियम पर फ्री स्टाइल कुश्ती में अंडर-14 बालिका वर्ग में सुखमन ने सबसे पहले भोपाल के खिलाड़ी को चित किया। इसके बाद उज्जैन की खिलाड़ी को चित किया।

किसने किसको हराया: राज्य स्तरीय फ्री स्टाइल कुश्ती प्रतियोगिता के पहले दिन रविवार को शुभारंभ जिला क्रीड़ा अधिकारी सुरजीत अहिरवार व मुकेश श्रीवास्तव ने किया। इसके बाद पहली कुश्ती 30 किलो बजन में गहना मोदी इंदौर और विजेता आदिवासी के बीच हुई। जिसमें गहना मोदी ने प्रथम स्थान प्राप्त किया। 33 किलो बजन में अमृता भारती भोपाल ने प्रथम स्थान प्राप्त किया। 36 किलो बजन में दीवक्षा इंदौर, 39 किलो में हर्षिता सागर ने राशि भोपाल को हराया। 42 किलो बजन में कैथवास इंदौर ने भूमिका सिंगनाध को, 46 किलो बजन में यज्ञसवी भाटी उज्जैन ने जयश्री वर्मा इंदौर को, 50 किलो बजन में सुखमन ग्वालियर ने 10-0 के अंतर से चाहत इंदौर को हराया। 54 किलो बजन में अनुष्का इंदौर ने शिवानी को, 62 किलो में जीमत भोपाल ने राधिका शर्मा उज्जैन को हराया।

खबरें और भी हैं…
[ad_2]
Source link

Related Articles

Back to top button