राज्य स्तरीय शालेय कबड्डी प्रतियोगिता का शुभारंभ: MP के 10 संभागों से आए खिलाड़ियों ने किया आकर्षक मार्च पास्ट, एक हजार बालक व बालिकाएं हुई शामिल

[ad_1]
- Hindi News
- Local
- Mp
- Rewa
- Players From 10 Divisions Of MP Did An Attractive March Past, One Thousand Boys And Girls Participated
रीवा24 मिनट पहले
- कॉपी लिंक

मशाल प्रज्जवलित करते विधानसभा अध्यक्ष
- खेलों को खेल की भावना से खेलना चाहिए: विधानसभा अध्यक्ष
रीवा जिले के देवतालाब स्टेडियम में 66वीं राज्य स्तरीय शालेय कबड्डी प्रतियोगिता का रविवार से आगाज हो गया है। यहां स्कूल शिक्षा विभाग के संयोजकत्व में आयोजित क्रीड़ा प्रतियोगिता का विधानसभा अध्यक्ष गिरीश गौतम ने शुभारंभ किया। देवतालाब स्टेडियम में प्रतियोगिता की शुरुआत से पहले बच्चों द्वारा रंगारंग सांस्कृतिक कार्यक्रमों की प्रस्तुति दी गई।
विधानसभा अध्यक्ष ने मशाल प्रज्जवलित कर खेल ध्वज का अरोहण करते हुए विधिवत प्रतियोगिता के उद्घाटन की घोषणा की। इस अवसर पर प्रदेश के 10 संभागों से आए खिलाड़ियों ने आकर्षक मार्च पास्ट किए। इस अवसर पर रीवा सांसद जनार्दन मिश्रा भी उपस्थित रहे। मुख्य अतिथि ने उद्बोधन में कहा कि खेलों को खेल की भावना से खेलना चाहिए।

सांस्कृतिक कार्यक्रमों की प्रस्तुति देती छात्राएं
स्थानीय लोग कबड्डी खेल का आनंद उठाएं
जरूरत इस बात की है कि बच्चों को उनके रूचि के अनुरूप खेल खेलने दें। क्योंकि खेलों से शारीरिक व मानसिक विकास होता है। कबड्डी का खेल हमारे देश का प्राचीनतम खेल है। कबड्डी की महारत को सभी ने स्वीकारा है। इस खेल को पुर्नजीवित करने के सभी प्रयास किये जा रहे हैं। देवतालाब व नईगढ़ी क्षेत्र के लोग कबड्डी खेल का आनंद उठाएं।
सुखद यादें मानस पटल पर अंकित रहें
खिलाड़ियों से सीख ले। जिससे इस अंचल की ग्रामीण प्रतिभाएं भी आगे आए। देवतालाब व नईगढ़ी के जनमानसों द्वारा खिलाड़ियों को अपनी तरफ से व्यवस्थाएं व सुविधाएं देने का प्रयास किया है। ताकि बाहर से आने वाले खिलाड़ियों को किसी तरह की परेशानी न हो। वह देवतालाब के ब्रांड एम्बेसडर बनकर जाएं। यहां की सुखद यादें मानस पटल पर अंकित रहें।

कबड्डी प्रतियोगिता में दांव पेंच लगाते बच्चे
मध्यप्रदेश गान की प्रस्तुति
गिरीश गौतम ने व्यवस्थित आयोजन के लिये जिला प्रशासन अैार खेल विभाग की सराहना की। इससे पहले जिला शिक्षा अधिकारी ने स्वागत उद्बोधन देते हुए अतिथियों सहित प्रदेश के विभिन्न संभागों से आए खिलाड़ियों व ऑफिशियल का स्वागत किया। सरस्वती प्रतिमा में अतिथियों ने दीप प्रज्जवलन किया। इसके पहले विद्यालय के छात्राओं ने मध्यप्रदेश गान की प्रस्तुति दी।
ये अधिकारी व जनप्रतिनिधि शामिल हुए
कार्यक्रम का संचालन मोहनलाल तिवारी एवं विवेक नामदेव ने किया। आभार प्रदर्शन संयुक्त संचालक स्कूल शिक्षा एसके त्रिपाठी ने किया। इस अवसर पर अपर कलेक्टर शैलेन्द्र सिंह, एसडीएम एपी द्विवेदी, भाजपा अध्यक्ष अजय सिंह, राहुल गौतम, प्राचार्य डॉ. एचएन गौतम, जनपद अध्यक्ष नीलम सिंह, जिपं सदस्य देवेन्द्र शुक्ला, सरपंच देवतालाब सरिता सिंह, संभागीय खेल अधिकारी एमके धौलपुरी, डीपीसी संजय सक्सेना, योजना अधिकारी सुदामा गुप्ता, तहसीलदार सहित बड़ी संख्या में खेल प्रेमी उपस्थित रहे।
चार दिवसीय प्रतियोगिता
चार दिवसीय राज्य स्तरीय प्रतियोगिता में प्रदेश के 10 संभागों के एक हजार से अधिक बालक व बालिकाओं ने भाग ले रहें हैं। प्रतियोगिता में देवतालाब और नईगढ़ी में कबड्डी के मैच आयोजित किए जा रहे हैं। सेमीफाइनल मैच 22 नवम्बर को नईगढ़ी में होंगे। जबकि 23 नवम्बर को समापन एवं फाइनल मैच देवतालाब स्टेडियम में संपन्न होंगे।
Source link