राज्य स्तरीय शतरंज में विद्यार्थियों का चयन: एसवीपीएस के छात्र बनेंगे प्रतिभागी, 90 ने लिया था भाग, पांच का हुआ सिलेक्शन

[ad_1]
बैतूल7 घंटे पहले
- कॉपी लिंक

25 सितंबर से हरदा में आयोजित होने वाली राज्य स्तरीय शालेय शतरंज प्रतियोगिता के लिए जिले की निजी स्कूल के 5 विद्यार्थियों का चयन हुआ है। 13 सितंबर को हरदा में आयोजित संभाग स्तरीय शालेय शतरंज प्रतियोगिता में इन विद्यार्थियों के उत्कृष्ट प्रदर्शन को देखते हुए इनका चयन किया गया है।
प्रतियोगिता में हरदा, होशंगाबाद और बैतूल के बालक और बालिका वर्ग से कुल 90 शतरंज खिलड़ियों ने भाग लिया था। प्रतियोगिता अंडर 14, 17, 19 बालक-बालिका वर्ग में संपन्न हुई थी, इसमें प्रत्येक वर्ग से प्रथम 5 खिलाड़ियों का चयन राज्य स्तरीय प्रतियोगिता के लिए किया गया। प्रतियोगिता में कुल 6 खिलाड़ियों ने भाग लिया, इसमें से 5 ने शानदार खेल का प्रदर्शन कर राज्य स्तरीय प्रतियोगिता में शामिल हुए।
राज्य स्तरीय प्रतियोगिता में इनका हुआ चयन
चयनित खिलाड़ियों में अंडर 14 बालक वर्ग द्वितीय स्थान विकल्प चौधरी, तृतीय आरव माहेश्वरी, अंडर 19 बालक वर्ग प्रथम साकेत गाडगिल, अंडर 14 बालिका वर्ग द्वितीय माही माहेश्वरी, अंडर 17 बालक वर्ग पंचम तनिष गाडगिल शामिल है।
Source link