राज्य स्तरीय शतरंज प्रतियोगिता में अवनि को गोल्ड मेडल: 66 वीं राज्य स्तरीय शतरंज प्रतियोगिता में रतलाम का जलवा,अंडर-17 में रतलाम की अवनि मित्तल को गोल्ड

[ad_1]

  • Hindi News
  • Local
  • Mp
  • Ratlam
  • Ratlam Shines In 66th State Level Chess Competition, Ratlam’s Avani Mittal Gets Gold In U 17

रतलाम42 मिनट पहले

  • कॉपी लिंक

रतलाम की 10वीं की छात्रा ने राज्य स्तरीय अंडर 17 शतरंज प्रतियोगिता में गोल्ड जीतकर रतलाम का नाम रोशन किया है । मध्य प्रदेश के हरदा में आयोजित 66वीं राज्य स्तरीय शतरंज स्पर्धा में अंडर-17 बालिका वर्ग में सेंट जोसफ कान्वेंट स्कूल की कक्षा दसवीं की छात्रा अवनी मित्तल ने शानदार प्रदर्शन कर गोल्ड मेडल जीता। अवनि ने शानदार खेल का प्रदर्शन कर अपने सभी सात मैचों में जीत हासिल की । अवनी मित्तल ने राष्ट्रीय विजेता रही ग्वालियर की खिलाड़ी प्रज्ञा जैन से हुए मैच में भी शानदार खेल का प्रदर्शन कर जीत हासिल की।

शतरंज प्रतियोगिता में अंडर-17 वर्ग में स्वर्ण पदक जीतने वाली रतलाम की अवनी मित्तल पुलिस विभाग के एफएसएल अधिकारी अतुल मित्तल की पुत्री हैं । अवनी ने शतरंज में गोल्ड मेडल जीतकर न केवल अपने पिता बल्कि स्कूल और रतलाम शहर का नाम प्रदेश भर में रोशन किया है। पदक जीतने पर अवनी का स्कूल प्रबंधन और शहर वासियों बधाई दी है । अवनी अब राष्ट्रीय प्रतियोगिता में भी शिरकत करेंगी।

खबरें और भी हैं…
[ad_2]
Source link

Related Articles

Back to top button