राज्य और संभाग स्तर के लिए खिलाड़ियों का चयन: बास्केट बॉल के लिए 8 तो बेसबाल के लिए 71 खिलाड़ी सिलेक्ट

[ad_1]

मुलताईएक घंटा पहले

  • कॉपी लिंक

राज्य स्तर बास्केट बॉल स्पर्धा के लिए मुलताई के 8 खिलाड़ियों का चयन संभाग स्तर प्रतियोगिता में लिए हुआ है। 19 वर्ष आयु वर्ग में कुणाल साहू, तेजस राऊतकर, मनीष कौशिक चयनित हुए। इसी प्रकार आयु वर्ग- 17 में छात्र गौतम माहौर, प्रियांशु हुरमाडे चुने गए। आयु वर्ग- 14 में छात्र विराज पवार, मंथन सोनी, गौरव पारखे का चयन हुआ है।

सभी छात्र मुलताई बास्केटबॉल एसोसिएशन MBA के छात्र हैं। चयन के बाद यह सभी छात्रों ने मुलताई बास्केटबॉल एसोसिएशन के कोच सचिन सर, आकाश सर और आलेख सर का आभार जताया। चयनित खिलाड़ियों ने बताया कि वह रोजाना बास्केटबॉल का अभ्यास करते हैं। वहीं शिक्षकों ने उन्हें उचित मार्गदर्शन दिया है, जिससे वह सम्भाग स्तर की प्रतियोगिता में जीते हैं और राज्य स्तर के लिए उनका चयन हुआ है।

71 खिलाड़ी बेसबाल में सम्भाग स्तर के लिए चयनित

मुलताई के 71 खिलाड़ियों का चयन संभाग स्तरीय बेसबॉल प्रतियोगिता के लिए हुआ है। बालक-बालिकाओं की 14, 17 और 19 आयु वर्ग की टीमों के लिए जिला स्तर प्रतियोगिता में मुलताई के 140 बच्चों ने हिस्सा लिया था। जिसमें से 71 खिलाड़ियों का चयन संभाग स्तर के लिए हुआ है। यह प्रतियोगिता इटारसी में आयोजित होगी।

खबरें और भी हैं…
[ad_2]
Source link

Related Articles

Back to top button