एंबुलेंस से शराब की तस्करी: ट्रेवल को एम्बुलेंस बना कर महाराष्ट्र से महू ला रहे थे शराब, बड़वानी पुलिस दो आरोपियों को पकड़ा

[ad_1]

  • Hindi News
  • Local
  • Mp
  • Barwani
  • Making Travel An Ambulance, They Were Bringing Liquor From Maharashtra To Mhow, Barwani Police Caught Two Accused

बड़वानी5 घंटे पहले

  • कॉपी लिंक

बड़वानी जिले के ठीकरी थाना पुलिस ने मुखबिर की सूचना पर फर्जी ट्रेवल एम्बुलेंस को रोका जिसमें अवैध रूप से शराब का परिवहन किया जा रहा था।

ठीकरी थाने से प्राप्त जानकारी अनुसार डीएसपी कुंदन मंडलोई अनुभाग ठीकरी, अंजड द्वारा अवैध रूप से शराब तस्कर के खिलाफ कार्रवाई करने हेतु निर्देशित किया गया था।

इसी तारतम्य मे एबी रोड सेगवाल फाटे के पास एक फोर्स कंपनी की ट्रेवेलर (नंबर MP09FA4593) को रोका तथा चेक किया तो ड्राइवर ने अपना नाम विजय पिता प्रहलाद चौहान उम्र 23 साल निवासी मालवीय नगर महू तथा साइड में बैठे व्यक्ति ने अपना विक्रम पिता बलराम चौहान उम्र 40 साल निवासी मालवीय नगर महु बताया।

वाहन को चेक किया तो ट्रैवलर वाहन में चार प्लास्टिक की केनों में करीबन 160 लीटर कच्ची महुआ शराब अवैध रूप से बेचने हेतु ले जाते हुए मिली। उक्त शराब का परिवहन करने तथा बेचने केलिए वैद्य लाइसेंस ना होने से उक्त शराब तथा वाहन जब्त कर ली गई।

आरोपी विजय और विक्रम के खिलाफ धारा 34(2) म.प्र. अबकारी एक्ट का पंजीबद्ध कर विवेचना में लिया गया।ठीकरी पुलिस के अनुसार आरोपियों पर पूर्व में भी गो वंश परिवहन का अपराध दर्ज है।

खबरें और भी हैं…
[ad_2]
Source link

Related Articles

Back to top button