नशा मुक्ति एवं हेलमेट के लिए अभियान चलाया जा रहा: हाट बाजार में हेलमेट पहनने ग्रामीणों को दिलाई शपथ

[ad_1]
सलामतपुर18 मिनट पहले
- कॉपी लिंक

इन दिनों नशा मुक्ति एवं हेलमेट के लिए अभियान चलाया जा रहा है। क्षेत्र में ग्रामीणों को नशा मुक्ति एवं हेलमेट के लिए जागरूक किया जा रहा है। इसी क्रम में रविवार को हाट बाजार में चौकी प्रभारी एवं स्टाफ द्वारा ग्रामीणों को हेलमेट लगाकर मोटरसाइकिल चलाने एवं नशा नहीं करने की शपथ दिलाई गई।चौकी प्रभारी सत्येंद्र दुबे ने जानकारी देते हुए बताया कि पुलिस अधीक्षक के निर्देशन में लगातार नशा नहीं करने एवं हेलमेट पहनकर बाइक चलाने एवं यातायात नियमों का पालन करने के लिए अभियान चलाया जा रहा है।
ताकि नशे के दुष्प्रभाव से लोगों को बचाया जा सके और सड़क दुर्घटनाओं में होने वाली घटनाओं को रोका जा सके। इसी के तहत हाटबाजार में लोगों को नशा नहीं करने एवं बाइक चलाते समय हेलमेट पहनने की शपथ दिलाई गई।इस मौके पर प्रधान आरक्षक लखपत सिंह रघुवंशी, आरक्षक आशीष शर्मा, आरक्षक जितेंद्र शर्मा, ग्राम रक्षा समिति के सदस्य राहुल यादव मोजूद रहे।
Source link