बस की टक्कर से मासूम की मौत: कटनी के चाका बाइपास के पास हुआ हादसा, पति-पत्नी भी घायल; हादसे के बाद बस छोड़कर भागा चालक

[ad_1]
- Hindi News
- Local
- Mp
- Katni
- Accident Happened Near Chaka Bypass Of Katni, Husband And Wife Also Injured; The Driver Ran Away After Leaving The Bus After The Accident
कटनीएक घंटा पहले
- कॉपी लिंक

कुठला थाना क्षेत्र के चाका बाइपास के पास एक तेज रफ्तार बस ने मोपेड को पीछे से टक्कर मार दी। जिससे मोपेड में सवार एक दो वर्षीय बच्चे की मौत हो गई है। हादसे में बच्चे के माता-पिता घायल हो गए है। घायलों को जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया है।
पुलिस ने बताया कि पठरा गांव निवासी भानू कुशवाहा अपने दो वर्षीय बच्चे और पत्नी के साथ मोपेड से कटनी शहर आ रहे थे। इसी दौरान चाका बाइपास के पास पीछे से आ रही बस ने टक्कर मार दी। जिससे मोपेड सवार दो वर्षीय बच्चे यकी कुशवाहा की मौत हो गई। हादसे में भानू कुशवाहा और उनकी पत्नी भी घायल हो गए हैं। दोनों घायलों को जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया है, जहां उनका इलाज किया जा रहा है।
बस चालक मौके से फरार
हादसे के बाद बस चालक बस छोड़कर फरार हो गया है। हादसे की सूचना पर पहुंची पुलिस ने बस को चक्कर थाने में खड़ा करा दिया है। पुलिस ने इस मामले में आरोपी बस चालक के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया है।
Source link