भिंड पुलिस ने हथियार बंद बदमाश धरा: वारदात की नीयत से कट्टा और कारतूस के साथ धूम रहा था

[ad_1]
भिंड2 मिनट पहले
- कॉपी लिंक

फाइल फोटो।
भिंड की लहार थाना पुलिस ने हथियारबंद बदमाश को दबोच लिया। आरोपी के पास से 315 बोर का कट्टा और जिंदा करातूस बरामद हुआ। आरोपी वारदात की नीयत से घूम रहा था। आरोपी पर आर्म्स एक्ट की धाराओं में अपराध दर्ज किया गया।
लहार थाना प्रभारी शिवसिंह यादव को मुखबिर ने सूचना दी कि महाराणा प्रताप चौराहा पर एक संदिग्ध युवक घूम रहा है। उक्त युवक पर हथियार भी है। थाना प्रभारी रात के समय गश्ती दल के साथ महाराणा प्रताप चौराहे पर पहुंची। पुलिस को देख संदिग्ध युवक भागना चाहा। पुलिस जवानों ने घेराबंदी कर आरोपी को पकड़ लिया। पकड़ा गया बदमाश अमायन क्षेत्र अंतर्गत पिपरौली गांव का रहने वाला लाल सिंह पुत्र महादेव सिंह है। बदमाश की खाना तलाशी ली गई तो उसके पास से अवैध कट्टा व जिंदा कारतूस बरामद हुआ। पुलिस ने आरोपी के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर आगे की पड़ताल शुरू कर दी।
Source link