Chhattisgarh

Ambikapur Election Result : रिकाउंटिंग में भी हारे डिप्टी सीएम टीएस सिंहदेव

Ambikapur Election Result: छत्तीसगढ़ के डिप्टी सीएम टीएस सिंहदेव चुनाव हार गए हैं। रिकाउंटिंग के बाद उनकी हार का अंतर कम हो गया और वह केवल 94 वोट से चुनाव हार गए हैं। आधिकारिक सूत्रों ने बताया कि अंबिकापुर से भाजपा प्रत्यशी राजेश अग्रवाल को जिला निर्वाचन आयोग ने जीत का प्रमाणपत्र सौंप दिया है।

ज्ञात हो कि इससे पहले सामने आये परिणाम में छत्तीसगढ़ के उप मुख्यमंत्री टी एस सिंहदेव मात्र 158 वोटों से चुनाव हार गए थे। सिंहदेव ने चुनाव आयोग के समक्ष रिकाउंटिंग के लिए आवेदन किया था।

टी एस सिंहदेव को भाजपा के प्रत्याशी राजेश अग्रवाल ने हराया है। राजेश अग्रवाल पहले कांग्रेस में थे। उन्हें टीएस सिंहदेव का करीबी माना जाता था। राजेश अग्रवाल बाद में भाजपा में शामिल हो गए थे। भाजपा ने राजेश अग्रवाल को टिकट देकर यहां मुकाबला रोचक बना दिया था।अंबिकापुर में इस बार 75.58 %वोटिंग हुई थी । अंबिकापुर विधानसभा सीट से 13 प्रत्याशी चुनावी मैदान में थे।

Related Articles

Back to top button