Chhattisgarh

राज्यपाल रामेन डेका ने राज्य पुरस्कार से किया स्काउट गाइड को सम्मानित, जिले का प्रतिनिधित्व किया साहिल व पल्लवी ने

जांजगीर चांपा, 26 मई। छत्तीसगढ़ के राज्यपाल रामेन डेका ने भारत स्काउट्स एवं गाइड्स छत्तीसगढ़ के राज्य पुरस्कार प्राप्त स्काउट्स,गाइड्स रोवर,रेंजर्स को सम्मानित किया । सम्मान प्राप्त होने पर स्काउट्स एवं गाइड्स को शुभकामनाएं देते हुए राज्यपाल रामेंन डेका ने कहा कि भारत स्काउट्स एवं गाइड्स अपने आदर्श वाक्य ‘‘तैयार हो‘‘ के अनुरूप हमेशा अपने कर्तव्य और जिम्मेदारी के साथ देश और समाज की मदद हेतु तत्पर रहते हैं। देश के युवाओं को अच्छे नागरिक बनने, आत्मनिर्माण करने और सेवा कार्य हेतु सदा तैयार रहने की प्रेरणा देते हैं। आज भारत के युवा, अपने लक्ष्य को ध्यान में रखते हुए उसी दिशा में कदम बढ़ाते हैं जहां उन्हें अपना करियर बनाना है। उसके लिए कठिन परिश्रम और लगन के साथ समय प्रबंधन बहुत जरूरी है। अगर एक बार, दो बार अपने लक्ष्य से चूक भी गए तो निराश मत हो बल्कि उन असफलताओं और पिछले अनुभवों से सीख कर आगे बढ़ें। हार नहीं मानते हुए पुनः अपने आप को तैयार करें और लक्ष्य की ओर बढें, सफलता जरूर मिलेगी। अनुशासन, दृढ़ संकल्प और स्वयं पर विश्वास, सफलता की ओर ले जाता है।


इस अवसर पर कार्यकारी अध्यक्ष राजेश अग्रवाल,राज्य मुख्य आयुक्त भारत स्काउट्स एवं गाइड्स छत्तीसगढ़ डॉ सोमनाथ यादव, राज्यपाल के सचिव आर.प्रसन्ना, स्कूल शिक्षा विभाग के सचिव सिद्धार्थ कोमल परदेशी भी मंचस्थ थे । राज्य उपाध्यक्ष कार्तिकेश्वर स्वर्णकार,राज्य सचिव कैलाश सोनी की उपस्थिति में जिले के स्काउट साहिल यादव एवं गाइड कु पल्लवी कश्यप ने यह सम्मान ग्रहण किया । दल का नेतृत्व जिला सचिव दीपक कुमार यादव ने किया
राज्यपाल ने की सराहना
राज्य पाल रमेन डेका ने छत्तीसगढ़ के स्काउट्स, गाइड्स, रोवर्स, रेंजर्स द्वारा आपदा प्रबंधन, पर्यावरण संरक्षण, जल संरक्षण, पेड़ लगाने और उन्हें संरक्षित रखने, साइबर अपराध, जाति भेदभाव जैसे अन्य विषयों पर विभिन्न माध्यमों से समाज को जागरूक करने के कार्य की सराहना की और राज्य के विभिन्न विश्वविद्यालयों और महाविद्यालयों में रोवर्स,रेंजर्स दलों का पंजीयन और गठन होने पर प्रसन्नता जाहिर की।
बॉक्स में प्रकाशन
जिले से 12 स्काउट्स एवं गाइड्स को राज्य पुरस्कार
राज्य अध्यक्ष बृजमोहन अग्रवाल सांसद रायपुर व राज्य मुख्य आयुक्त डॉ. सोमनाथ यादव के दिशा निर्देश व मार्गदर्शन में पूरे छत्तीसगढ़ से 105 स्काउट्स-गाइड्स, रोवर-रेंजर व प्रभारी इसमे शामिल हुए । राज्य उपाध्यक्ष कार्तिकेश्वर स्वर्णकार,जिला मुख्य आयुक्त हितेश यादव, जिला आयुक्त ए.के. भारद्वाज के मार्गदर्शन में जिले में स्काउटिंग को बेहतर आयाम प्रदान किया जा रहा है ।जिले से दो सत्रों में भगत सिंह दल शा कन्या उमावि खोखरा के अरूण कुमार बरेठ, साहिल कुमार यादव, चेतन देवांगन, सुभाष दल शासकीय महामाया उमावि पामगढ़ के समीर कुमार, दीपक मधुकर, शासकीय उमावि अमोरा के प्रिंस निर्मलकर, प्रशांत साहू, नवीन यादव, कु.संध्या पोर्ते, कु.पल्लवी कश्यप, कु. ज्योति निषाद , रानी दुर्गावती रेंजर दल शा उमावि कोसला पामगढ़ की कु.मेघा पटेल राज्यपाल प्रमाण पत्र प्राप्त कर चुके हैं
जिला संगठन आयुक्त डॉ. सुरेन्द्र कुमार सोनी, जिला प्रशिक्षण आयुक्त स्काउट पूरनलाल पटेल, जिला प्रशिक्षण आयुक्त गाइड डॉ. धनमत महंत, ट्रेनिंग काउंसलर संजय कुमार यादव, सहायक सचिव अनिल कुमार सिदार सहित पूर्व जिला मुख्य आयुक्त जितेन्द्र कुमार तिवारी, वरिष्ठ सदस्य पूर्व जिला सचिव सुरेन्द्र राठौर, परमेश्वर स्वर्णकार
पूर्व डीओसी एम.एल.कौशिक, श्रीमती सुमनलता यादव, पूर्व डीटीसी गाइड श्रीमती उमा महोबिया,अनुभव तिवारी,कु. श्वेता जायसवाल ने इनके उज्ज्वल भविष्य की कामना की है।

Related Articles

Back to top button