गांव को साफ सुथरा रखना हम सब की नैतिक जिम्मेदारी- डॉ पवन सिंह

जिला स्तरीय एक दिन, एक घंटा, एक साथ- स्वच्छता श्रमदान राष्ट्रीय कार्यक्रम सम्पन्न
कटघोरा- स्वच्छता ही सेवा अंतर्गत 17 सितंबर से 2 अक्टूबर 2025 तक स्वच्छोत्सव का आयोजन करके गांव में प्रतिदिन अलग-अलग स्वच्छता संबंधी गतिविधियों का आयोजन कर रहे हैं, उक्त उद्बोधन जिला पंचायत अध्यक्ष डॉ. पवन कुमार सिंह ने ग्राम ढेलवाडीह में जिला स्तरीय एक दिन, एक घंटा, एक साथ- स्वच्छता श्रमदान राष्ट्रीय अभियान कार्यक्रम में मुख्य अतिथि की आसंदी से व्यक्त किये।

आगे डॉक्टर पवन कुमार सिंह ने कहा कि गांव को साफ सुथरा रखना हम सभी की नैतिक जिम्मेदारी है हम सब अपने घर , आसपास और पूरे गांव को स्वच्छ रखेंगे तभी हम सब स्वस्थ रहेंगे। जिला पंचायत सीईओ दिनेश कुमार नाग ने कहा कि पहले गांव में बहुत गंदगी होता था स्वच्छता अभियान के कारण आज सभी गांव खुले में शौच मुक्त गांव हो गए हैं ग्रामीण शौचालय के महत्व को समझने लगे हैं।
खुद के खर्चे से भी शौचालय का निर्माण कर नियमित रूप से उपयोग कर रहे हैं शीघ्र ही ग्राम देलवाड़ीह में प्लास्टिक वेस्ट मैनेजमेंट का कार्य शुरू हो जाएगा जिससे कि आसपास के 20 किलोमीटर तक के गांव के प्लास्टिक को स्वच्छाग्रही लाकर, उसकी छटाई – सफाई व कटिंग कर मांग के आधार पर जिले से बाहर सप्लाई करेंगे जिससे आय अर्जित होगा।
श्री दिनेश कुमार नाग ने आगे कहा कि गीला कचरा को ग्रामीण खाद बनाकर उचित निपटान करते हैं।जिला पंचायत सदस्य व सभापति स्वच्छता समिति श्रीमती सुषमा रवि रजक ने कहा कि सभी स्वच्छ रहेंगे, तभी तो स्वस्थ रहेंगे। सभी अपने घरों से निकलने वाले सूखे कचरे को स्वच्छता दीदीयों को देकर उसका उचित निपटान करें ।
कार्यक्रम को पूर्व जनपद उपाध्यक्ष कटघोरा गोविंद सिंह कंवर व सरपंच ग्राम पंचायत देलवाड़ीह श्रीमती कौशल्या देवी कंवर ने भी संबोधित किया । कार्यक्रम के प्रारंभ में अतिथियों ने बाजार के सामने स्वच्छता श्रमदान करते हुए बाज़ार की साफ सफाई कर पौधा रोपण किये।
मुख्य अतिथि डॉक्टर पवन कुमार सिंह ने सभी को स्वच्छता शपथ दिलाया। इस अवसर पर जनपद सीईओ कटघोरा यशपाल सिंह, अतिरिक्त सीईओ खगेश कुमार निर्मलकर, जिला समन्वयक स्वच्छ भारत मिशन (ग्रामीण) विमल धीरहि, सरपंच ढपढप शिव गणेश सिंह कंवर, सरपंच पौंसरा बसंती एक्का, कार्यक्रम अधिकारी मनरेगा योगेश चन्द्रा, बी पी एम एन आर एल एम डॉ. अमरनाथ तारम, हरीश चंद्र कश्यप, तकनीकी सहायक आरती पांडे, अंजू निराला, रविंद्र सिंह लदेर, पंचायत सचिव अनीता कंवर, उत्तरी खूंटे, जवाहर यादव, विकासखंड समन्वयक स्वच्छ भारत मिशन (ग्रामीण) सहित जनप्रतिनिधि, अधिकारी, कर्मचारी, स्व सहायता समूह की महिलाएं व ग्रमीण जन उपस्थित थे।



