Chhattisgarh
CRIME NEWS : ढेलवाडीह के पुरानी काॅलाेनी से एक ही रात में 3 जगह से बाेर में लगे माेटर पंप की चाेरी कर ली गई…..
कटघाेरा थाना क्षेत्र के ढेलवाडीह के पुरानी काॅलाेनी से एक ही रात में 3 जगह से बाेर में लगे माेटर पंप की चाेरी कर ली गई। पंचायत ने कटघाेरा थाने में दी। ढेलवाडीह कालानी में आए दिन चाेरी की घटना हाे रही है। कभी काॅलाेनी में खड़ी बाइक चाेरी कर ली जाती है ताे कभी कुछ और कीमती सामान, पानी सप्लाई के लिए लगे माेटर पंपाें पर भी चाेराें की नजर लगी।
Follow Us