Chhattisgarh

राज्यपाल उइके से जनजातीय समाज के प्रतिनिधिमण्डल ने की मुलाकात

रायपुर, 16 सितंबर। राज्यपाल अनुसुईया उइके से गुरुवार को राजभवन में आदिवासी समुदाय के प्रतिनिधियों ने मुलाकात की। इस अवसर पर प्रतिनिधियों ने राज्यपाल उइके को छत्तीसगढ़ की 12 जातियों को अनुसूचित जनजाति में शामिल करने के प्रयासों के लिए धन्यवाद ज्ञापित किया। साथ ही उन्होंने राज्यपाल के माध्यम से प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी को भी उनके प्रयासों के लिए धन्यवाद ज्ञापित किया।

जनजातीय समुदाय के प्रतिनिधियों ने कहा कि इन 12 जातियों के नाम में मात्रात्मक त्रुटि होने की वजह से विभिन्न सरकारी योजनाओं और संवैधानिक अधिकारों का लाभ प्राप्त नहीं हो रहा था। परन्तु अब राज्यपाल के प्रयासों से जनजातीय समुदाय के लगभग 72 हजार लोग लाभान्वित हो सकेंगे। इस अवसर पर राष्ट्रीय जनजाति आयोग के पूर्व अध्यक्ष नंदकुमार साय, केदार कश्यप, पिंकी शाह ध्रुव, अमित चिमनानी, विकास मरकाम, देवलाल ठाकुर, झगेश्वर ध्रुव सहित अन्य प्रतिनिधि उपस्थित थे।

Related Articles

Back to top button