ग्रामीणों ने तहसीलदार को सौंपा ज्ञापन: खराब सड़क के चलते आए दिन होते हैं हादसे

[ad_1]

छतरपुर (मध्य प्रदेश)8 घंटे पहले

  • कॉपी लिंक

छतरपुर के बकस्वाहा विकाखंड के अंतर्गत आने वाले सभी गांव में खराब सड़क होने के चलते ग्रामीणों को परेशानियों का सामना करना पड़ता है। यहां आए दिन कोई ना कोई हादसे का शिकार होता रहता है। जिससे परेशान ग्रामीणों ने मंगलवार को प्रधानमंत्री और मुख्यमंत्री के नाम तहसीलदार को ज्ञापन सौंपा है।

ग्रामीणों का कहना है कि ठेकेदार ने रोड सही तरीके से नहीं बनाई है। सड़क बनाने का ठेका बुंदेलखंड इनफैक्चर प्राइवेट कंपनी को दिया गया था। लेकिन सड़क बनने के 1 साल बाद ही सड़क खराब हो गई। जिसके क्रियान्वयन के लिए महाप्रबंध मध्यप्रदेश ग्रामीण विकास सड़क प्राधिकरण छतरपुर को दायित्व सौंपा गया था। उक्त विभाग की उदासीनता के चलते टूटी हुई सड़क की ठेकेदारों द्वारा मरम्मत नहीं कराई जा रही है जो एक बड़ी चिंता का विषय है।

खराब सड़क से हो रहीं दुर्घटनाएं

ग्रामीणों के लिए निर्माण कंपनी के द्वारा धीमी गति निर्माण कार्य कराए जाने के चलते 1 साल में सड़क बनकर तैयार हुई थी। सड़क बनाने की कुल लागत 2 करोड़ 59 लाख रुपए खर्च हुई है। उक्त कंपनी के द्वारा निर्माण कराई गई ज्यादातर सड़क क्षतिग्रस्त हो चुकी है। जिसके चलते ग्रामीणों को आने जाने में काफी परेशानी का सामना करना पड़ रहा है। सड़क पर बड़े-बड़े गड्डे हैं जिसकी वजह से आए दिन दुर्घटनाएं होती रहती हैं।​​​​​​ बरसात के चलते सड़क पर पानी भरा रहता है गड्ढों में जिससे काफी परेशानियां होती हैं।

ज्ञापन देकर मिला आश्वासन

ज्ञापन के बाद तहसीलदार के द्वारा आश्वासन दिया गया सभी ग्रामीण जनों और युवाओं को इससे संबंधित विभाग और कंपनी के पास बात पहुंचाई जाएगी।

यह रहे मौजूद

ज्ञापन देने वालों में तरूवर सिंह लोधी, गोपाल नामदेव, नरेंद्र लोधी,कोमल लोधी, मनोज यादव, रामदास साहू मनोज अहिरवार, मुन्ना लोधी, कमलेश आदिवासी, जितेंद्र यादव, भैयालाल, रोहित, राहुल आदि मौजूद रहे हैं।

खबरें और भी हैं…
[ad_2]
Source link

Related Articles

Back to top button