ड्रग तस्करी: 32 बदमाशों की गिरफ्तारी के बाद पकड़ाया मुख्य सरगना,जावरा से लाकर इंदौर में बेचता था अफीम

[ad_1]

  • Hindi News
  • Local
  • Mp
  • Indore
  • After The Arrest Of 32 Miscreants, The Main Gangster, Used To Bring Opium From Javra And Sell Opium In Indore

इंदौर42 मिनट पहले

  • कॉपी लिंक
शहजाद उर्फ शेजू - Dainik Bhaskar

शहजाद उर्फ शेजू

शहर में ब्राउन शुगर, अफीम, चरस और सिंथेटिक गांजे की लंबे समय से तस्करी करने वाले तस्कर को संयोगितागंज पुलिस ने पकड़ा है। 32 बदमाशों की गिरफ्तारी के बाद यह मुख्य तस्कर पकड़ में आया है। दो साल में इसने चंदन नगर, संयोगितागंज, खजराना, लसूड़िया, सदर बाजार और रानीपुरा इलाके में अपना नेटवर्क खड़ा कर लिया। यह ड्रग्स की पुड़ियाएं बदमाशों को देता था, फिर वे पुड़ियाएं शहर के विभिन्न इलाकों में बेचते थे। तस्कर शेजू जावरा की होटलों में राजस्थान के ड्रग्स माफियाओं से मुलाकात करता था।

वह पत्नी से साथ अफीम की डिलीवरी लेकर आता था। उसके इस नेटवर्क को भी पुलिस तलाश रही है।टीआई तहजीब काजी ने बताया कि गिरफ्तार तस्कर शहजाद उर्फ शेजू है। इसके बारे में पिछले दिनों मूसाखेड़ी में ड्रग्स बेचने वाले आदम के जरिये जानकारी मिली थी।

शेजू के कब्जे से 11.50 ग्राम क्रूड स्नैक्स पावडर (अफीम व केमिकल का मिश्रण) मिला है। इसने बताया वह प्रतापगढ़ के ड्रग्स माफियाओं से जुड़ा है। उनसे अफीम खरीदकर, उसे केमिकली ट्रीटमेंट देकर पाउडर के रूप में बदल देते हैं। उसका मिश्रण तैयार कर उसे क्रूड स्नैक्स के नाम से शहर में उन छोटे तस्करों को बेचते हैं, जो पुड़ियाएं बेचने का धंधा करते हैं।

मिश्रण में प्रतिबंधित ड्रग्स मिलाते हैं
शहर के पैडलर्स इस क्रूड स्नैक्स में नाइट्रावेट, नाइट्राजिपाम और अल्प्राजोलेम जैसी प्रतिबंधित ड्रग्स मिलाकर इसका दोगुना-तीन गुना मिश्रण तैयार करते है। फिर उसकी पुड़िया बनाकर 500 रुपए से लेकर 3 हजार रुपए तक में बेचते हैं।

गुंडे-बदमाश को मुफ्त देता था
शहजाद पर 8 अपराध दर्ज हैं। पहले ये पुड़िया का धंधा करता था, फिर क्रूड स्नैक्स (मिलावटी अफीम) के धंधे में उतरा। दो साल में इसने खुद के एक दर्जन से ज्यादा पैडलर्स खड़े कर लिए। इसने चंदन नगर में चाची रानी व उसके पति जब्बार को इस धंधे में उतारकर वहां बड़ा नेटवर्क बनाया। इसने कुछ इलाकों के गुंडों और वसूलीबाजों से दोस्ती की। फिर उन्हें मुफ्त में पुड़िया देकर पैडलर बनाता चला गया।

इस गैंग के ये बदमाश गिरफ्तार
बाइक चोरी, चेन लूटने, पर्स छीनने, अड़ीबाजी करने और चाकू अड़ाकर रुपए छीनने वाले अधिकांश बदमाश इसी गैंग के बदमाशों से पुड़िया खरीदते हैं। अब तक गैंग के इंजीनियर शशांक, तहफीम खान, संदीप विश्वकर्मा, बाइक चोर व स्नेचर गैंग के सरगना रिजवान खान, बाबू उर्फ कृष्णा, रानी उर्फ चाची, जब्बार खान जैसे मुख्य आरोपियों सहित 32 बदमाशों को आरोपी बनाया है।

खेत में लगाए गांजे के 145 पौधे जब्त, किसान गिरफ्तार
इंदौर| नारकोटिक्स विंग ने गांजे के पौधे लगाने वाले एक किसान को गिरफ्तार किया है। विभाग के डीएसपी संतोषसिंह हाड़ा ने बताया कि बदनावर (धार) के गुंदीखेड़ा गांव में गांजे की खेती की सूचना मिली थी। हमने एक टीम के साथ किसान जगदीश पिता गोबा ओसारी के खेत पर दबिश दी। वहां से गांजे के 145 पौधे उखाड़कर जब्त किए। ये पौधे सब्जियों के बीच लगाए गए थे। किसान ने अपराध कबूल कर लिया है। उसने बताया कि वह इन पौधों की तस्करी करता था। उसे गिरफ्तार कर एनडीपीएस एक्ट में केस दर्ज किया है।

खबरें और भी हैं…
[ad_2]
Source link

Related Articles

Back to top button