स्वसहायता समूह संचालित करेगा असीरगढ़ का मिडवे ट्रीट: पांच साल पहले बनकर तैयार हुए पर्यटन मिडवे ट्रीट का संचालन जल्द शुरू

[ad_1]

बुरहानपुर37 मिनट पहले

  • कॉपी लिंक

जिले में करीब पांच साल पहले बनकर तैयार हुए पर्यटन मिडवे ट्रीट का संचालन जल्द शुरू होगा। इसके लिए स्व-सहायता समूह और डीएटीसीसी ने संचालन के लिए सहमति दी है। इनका संचालन शुरू होने से हाइवे से गुजरने वाले पर्यटकों को सुविधा मिलेगी। यह निर्णय मंगलवार को कलेक्टर कार्यालय में हुई जिला पुरातत्व, पर्यटन एवं संस्कृति परिषद की बैठक में लिया गया। बैठक में अपर कलेक्टर शैलेंद्रसिंह सोलंकी ने पर्यटन विकास को लेकर सदस्यों से राय मांगी।

पिछली बैठक में भी मिडवे ट्रीट शुरू करने की मांग उठी थी। तब स्वसहायता समूह के माध्यम से इनके संचालन की बात कही गई थी। बैठक में असीरगढ़ स्थित मिडवे ट्रीट डीएटीसीसी या शीतला माता स्वसहायता समूह संचालित करेगा। मिडवे ट्रीट पर बेहतर सुविधा होने से आय का स्रोत भी बढ़ेगा। अपर कलेक्टर शैलेंद्रसिंह सोलंकी ने बताया असीरगढ़ किले में सबसे ज्यादा पर्यटक पहुंचते हैं। यहां खाने के सामान की सुविधा नहीं है। ऐसे में नीचे मिडवे ट्रीट पर बेहतर खाने का सामान मिलने से पर्यटकों को सुविधा मिलेगी।

अपर कलेक्टर ने बताया पर्यटकों की सुविधा के लिए असीरगढ़ मार्ग का सुधार किया जा रहा है। फिलहाल इस मार्ग से असीरगढ़ जाने पर प्रतिबंध लगा हुआ है। बारिश का मौसम थमने के बाद यहां आवागमन शुरू होगा।

बनाना क्राफ्ट से बनने वाले उत्पादों को बढ़ावा देंगे
बैठक में बनाना क्राफ्ट और रोप से बनाए जाने वाले बेहतर उत्पाद को बढ़ावा देने पर चर्चा हुई। इसके लिए विशेषज्ञों से बात कर बेहतर प्रशिक्षण भी दिया जाएगा। होम स्टे योजना के तहत पांच गांव चिन्हित किए गए हैं। इनमें असीर, धामनगांव, बसाड़,महल गुलआरा और जंबूपानी शामिल है। बैठक में पर्यटन स्थलों के पहुंच मार्ग सुधारने,पुलिस विभाग से समन्वय स्थापित कर महिलाओं के लिए आत्मरक्षा के प्रशिक्षण पर भी चर्चा की गई।

खबरें और भी हैं…
[ad_2]
Source link

Related Articles

Back to top button