रायसेन में शारदीय नवरात्रि की धूम: 50 से अधिक स्थानों की गई माता की स्थापना, इन जगहो पर बनी आकर्षक झांकियां

[ad_1]
रायसेनएक घंटा पहले
शारदीय नवरात्रि का पर्व सोमवार से शुरू हो गया है। शहर में इस बार लगभग 50 से 60 स्थानों पर मां भगवती की स्थापना की गई है। वहीं पंडालों को सजाया गया है। इस बार शहर में जो झांकी सजाई गई है, उनमें पंडाल और प्रतिमा का आकार भी बड़ा है।
शहर के गंज बाजार मे लगभग 70 सालों से लगाई जा रही मां काली की झांकी इसकी शुरुआत रामप्रसाद राठौर ने अपने साथी कालूराम सेन और अमान पंथी सहित अन्य साथियों के साथ मिलकर की थी। यह इस बार भी मां काली की झांकी लगाई गई और प्रतिमा 13 फिट की है। वही शहर के वार्ड क्रमांक 9 रामलीला मैदान मैं भी मां काली की 15 फीट की प्रतिमा की स्थापना झांकी समिति द्वारा की गई है।
शहर के वार्ड क्रमांक 13 अशोक नगर में 25 सालों से नौ देवियों की झांकी लगती आ रही है। हर साल अलग-अलग तरीके से इन देवियों की प्रतिमा तैयार करवाकर जहां विराजमान कराते हैं नवशक्ति दुर्गा उत्सव समिति द्वारा यह झांकी इस वार भी लगाई है।
शहर के इन स्थानों पर लगी झांकियां
शहर के दुर्गा चौक सागर तिराहे तालाब मोहल्ला अवंतिका कॉलोनी कलेक्ट्रेट कॉलोनी वार्ड नंबर 1 नरापुरा मालीपुरा चोपड़ा मुखर्जी नगर शिवम नगर पाटनदेव स्वामी विवेकानंद कॉलेज इन स्थानों पर भी मां झांकी सजाई गई है।

Source link