जांजगीर-चांपा पुलिस की बड़ी सफलता: कोटमीसोनार हत्या कांड के सभी आरोपी चंद घंटों में गिरफ्तार

जांजगीर-चांपा, 22 अक्टूबर 2025। थाना अकलतरा क्षेत्र के ग्राम कोटमीसोनार में हुए हत्या के सनसनीखेज मामले का पुलिस ने महज कुछ घंटों में खुलासा कर दिया। पुलिस की सक्रियता और साइबर टीम की तत्परता से इस जघन्य हत्या में शामिल 4 आरोपियों और 2 विधि-विरुद्ध संघर्षरत बालकों को गिरफ्तार किया गया है।
मामले के अनुसार, 21 अक्टूबर की सुबह करीब 8 बजे थाना अकलतरा पुलिस को सूचना मिली कि ग्राम कोटमीसोनार में रहने वाले बालमुकुंद सोनी की किसी अज्ञात व्यक्ति ने धारदार हथियार से हत्या कर दी है। सूचना पर पुलिस टीम मौके पर पहुंची और शव का पंचनामा कर मर्ग कायम किया गया।
मामले की गंभीरता को देखते हुए पुलिस अधीक्षक विजय कुमार पाण्डेय के निर्देशन में जांच शुरू की गई। प्रारंभिक जांच में सामने आया कि मृतक की हत्या धारदार चाकूनुमा हथियार से की गई थी।
CCTV और साक्ष्यों से हुआ खुलासा
घटना स्थल और आसपास लगे CCTV फुटेज तथा गवाहों के बयानों से यह स्पष्ट हुआ कि हत्या में रोशन दास मानिकपुरी उर्फ पोटरो, सौरभ पाठक, लक्की पाण्डेय उर्फ चन्द्रहास, शिवांश पाण्डेय (सभी निवासी कोटमीसोनार) तथा शान खान (निवासी बिलासपुर) सहित अन्य साथी शामिल थे।
इन आरोपियों ने पंचायत चुनाव के समय मृतक से हुए पुराने विवाद और हाल में हुई गाली-गलौज की घटना से गुस्से में आकर साजिश रची। 20 अक्टूबर की रात लगभग 11 से 12 बजे के बीच सभी आरोपी कोटमी तालाब के पास एकत्र हुए और बालमुकुंद की हत्या की योजना बनाई।
इसके बाद आरोपी मृतक के घर पहुंचे, जहां उन्होंने पहले पटाखा फेंककर उसे बाहर आने के लिए उकसाया। जब मृतक बाहर आया तो विवाद बढ़ गया, जिसके बाद आरोपी घर में घुस गए और बटनदार चाकू से उसकी हत्या कर मौके से फरार हो गए।
अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक उमेश कुमार कश्यप के मार्गदर्शन में एवं SDOP अकलतरा प्रदीप कुमार जोशी के नेतृत्व में पुलिस टीम ने आरोपियों की तलाश शुरू की। पूछताछ में आरोपियों ने पंचायत चुनाव के समय हुए विवाद और हालिया झगड़े की रंजिश के चलते हत्या की बात स्वीकार की।
पुलिस ने आरोपियों के कब्जे से हत्या में प्रयुक्त बटनदार चाकू और दो मोटरसाइकिल जब्त की हैं।
गिरफ्तार आरोपी –
- रोशन दास मानिकपुरी उर्फ पोटरो, पिता संतोष दास मानिकपुरी, उम्र 18 वर्ष 9 माह, निवासी कोटमीसोनार
- शिवांश पाण्डेय उर्फ शिवा, पिता स्व. गुलाब पाण्डेय, उम्र 18 वर्ष, निवासी हटरी चौक, कोटमीसोनार
- चंद्रहास पाण्डेय उर्फ लक्की, पिता रामनाथ पाण्डेय, उम्र 29 वर्ष, निवासी सोनारपारा कोटमीसोनार, हाल मुकाम सेक्टर-3 क्वार्टर-01, कोरबा थाना बालको
- रामकृष्ण पाठक उर्फ सौरभ पाठक, पिता स्व. विजय कुमार पाठक, उम्र 28 वर्ष, निवासी हटरी चौक कोटमीसोनार, हाल मुकाम मोहरा, थाना बांगो जिला कोरबा
सभी आरोपियों को विधिवत गिरफ्तार कर न्यायिक रिमांड पर भेजा गया है, वहीं प्रकरण में शामिल दो विधि-विरुद्ध संघर्षरत बालकों को किशोर न्यायालय में पेश किया गया।
इस बड़ी सफलता में निरीक्षक भास्कर शर्मा (थाना प्रभारी अकलतरा), साइबर सेल प्रभारी निरीक्षक सागर पाठक, एएसआई राजेन्द्र सिंह क्षत्रिय (पुलिस सहायता केंद्र प्रभारी कोटमीसोनार) सहित साइबर टीम के एएसआई विवेक सिंह, प्रधान आरक्षक विवेक सिंह, आरक्षक माखन साहू, गिरीश कश्यप, प्रदीप दुबे, शाहबाज खान, रोहित कहरा और श्रीकांत सिंह का विशेष योगदान रहा।
जांजगीर-चांपा पुलिस ने बताया कि आरोपियों के विरुद्ध अपराध क्रमांक 536/25 धारा 103(1), 331(8), 238, 61(2), 191(2) भारतीय न्याय संहिता (BNS) के तहत कार्रवाई की गई है।




