राजस्व मंत्री जयसिंह अग्रवाल के अगुवाई में गुजरात में कॉग्रेसियों का धुंआधार प्रदर्शन

अखिल भारतीय कांग्रेस कमेटी के द्वारा गुजरात में हो रहे विधानसभा चुनाव मैं गांधीनगर लोकसभा क्षेत्र जिसके अंतर्गत 7 विधानसभा क्रमशाह घाटलोदिया सानंद गांधीनगर कलोल नारायणपुरा साबरमती बैजलपुर ऑब्जर्वर जयसिंह अग्रवाल कैबिनेट मंत्री छत्तीसगढ़ शासन को दायित्व सौंपा गया है। जयसिंह अग्रवाल जी के मार्गदर्शन में एवं विकास सिंह महामंत्री जिला कांग्रेस कमेटी के नेतृत्व में 70 लोगों की टीम छत्तीसगढ़ कोरबा से गुजरात गांधीनगर लोकसभा क्षेत्र पहुंच गई है ।

विकास सिंह जी के नेतृत्व में सभी टीमें अपने-अपने विधानसभा में एवं कार्यकर्ताओं के साथ अपने दायित्व का निर्वहन कर रही है । विकास सिंह जी ने स्वयं अपने टीम जिसमें विजय यादव संयुक्त महामंत्री कांग्रेस कमेटी डॉली सिंह वार्ड प्रभारी विजय जयसवाल जिला सचिव युवा कांग्रेस अरविंद सिंह वार्ड प्रभारी अजय पटेल युवा कांग्रेश के साथ साबरमती विधानसभा क्रमांक 55 एवं नारायणपुरा क्रमांक 45 की जिम्मेदारी अपने पास रखी है इसी क्रम में दिनांक 16 11 22 को साबरमती विधानसभा के प्रत्याशी श्री दिनेश भाई मीणा का जिला पंचायत में नामांकन दाखिल कराया गया जिसमें डॉक्टर कौशल भाई शाह असिस्टेंट इंचार्ज प्रमोद राठौर अध्यक्ष विधानसभा यूथ कांग्रेस पुष्पा बेन वाडीला शहर उप प्रमुख प्रवीण चावड़ा एसटी एससी सेल प्रमुख विधानसभा दर्शन भाई शाह सेवादल वार्ड प्रमुख धीरुभाई वरिष्ठ कांग्रेसी सुशीला बेन भूत प्रभारी उपस्थित थे एवं 17 11 22 को नारायणपुर विधानसभा प्रत्याशी सोनल बेन पटेल का नामांकन दाखिल कराया गया ।
जिसमें मनीष ठाकुर वार्ड प्रमुख नारायणपुरा नरेश ठाकुर वार्ड प्रमुख स्टेडियम वार्ड चिराग कलाल वार्ड प्रमुख नवा वाड़ा देवेंद्र राठौर सोशल मीडिया स्टेट सेक्रेट्री गौरव डाबी यूथ कांग्रेस विधानसभा अध्यक्ष जितेंद्र सिंह जाला सीनियर कांग्रेस दिनेश ठाकुर महामंत्री एचके पटेल पूर्व जनरल सेक्रेट्री अहमदाबाद सिटी उपस्थित थे दोनों ही विधानसभा में प्रत्याशी व कार्यकर्ताओं से श्री विकास सिंह जीने चर्चा करते हुए आगे की रणनीति वह सुझाव दिए जिसमें केवल कार्यकर्ताओं का उत्साह ही नहीं देखने को मिला बल्कि जनता का भी भरोसा कांग्रेस के पक्ष में आ रहा है ।