Chhattisgarh

राजवाड़े कुर्मी समाज के वनभोज में स्वादिष्ट व्यंजनों का उठाया लुफ्त, गीत, संगीत एवं खेलों से सदस्यों ने किया मनोरंजन


00 सामूहिक वनभोज से समाज को मिलती है गति-कृपासिंधु ।


कोरबा, 06 फरवरी । राजवाड़े कुर्मी समाज की शहरी ईकाई का वनभोज पर्यटन स्थल झोराघाट की प्राकृतिक सुंदरता के बीच संपन्न हुआ। इस अवसर पर जिले के शहरी क्षेत्रों में निवासरत समाज के सैकड़ों लोगों ने अपनी उपस्थिति दर्ज की। सबसे पहले मां सरस्वती के तैल्यचित्र पर दीप प्र”वलन व पुष्प चढ़ाकर पूजा अर्चना के साथ कार्यक्रम का शुभारंभ समाज के वरिष्ठजनों ने किया। तत्पश्चात दूर दराज से आये सदस्यों का पारिवारिक परिचय हुआ, उसके बाद सभी ने सामूहिक भोज में स्वादिष्ट व्यंजनों का लुफ्त उठाया।

वनभोज के बाद छोटे-छोटे ब‘चों ने नृत्य के माध्यम से अपनी प्रतिभाओं का प्रदर्शन किया। परिचय में प्रतिभावान ब‘चों एवं सदस्यों का भी परिचय हुआ और सभी को आगे बढऩे की प्रेरणा मिली। इसके बाद हौजी खेल के माध्यम से सबका मनोरंजन हुआ। इस खेल में सभी ने भाग लिया। इस खेल का संचालन सौरभ राजवाड़े ने किया। विजेता नकद पुरस्कार भी प्राप्त किये। कार्यक्रम के अंतिम चरण में राजवाड़े कुर्मी समाज शहरी ईकाई के महिला प्रकोष्ठ का चुनाव हुआ। सर्वसम्मति से श्रीमती कलिन्द्री राजवाड़े को अध्यक्ष चुना गया। वे अपनी कार्यकारिणी का शीघ्र ही गठन कर लेंगी और आगामी बैठक में नई कार्यकारिणी बनाने की घोषणा की गई।


वनभोज में उपस्थित लोगों को संबोधित करते हुए शहरी इकाई के अध्यक्ष कृपासिंधु राजवाड़े ने कहा कि इस तरह के सामुहिक आयोजन से समाज को गति मिलती है और आचार-विचारों का आदान-प्रदान होता है और सामाजिक एकता के साथ सभी से मेल मिलाप होता है और सद्भावना बढ़ती है। पूर्व केन्द्रीय अध्यक्ष भोजराम राजवाड़े ने कहा कि यह खुशी की बात है कि अब महिला शक्ति भी बढ़चढ़ कर हिस्सा ले रही है और जिस समाज की महिलाएं जागरूक होंगी, वह समाज आगे बढ़ेगा ही। उन्होंने ब‘चों को बेहतर शिक्षा देकर आगे बढ़ाने महिला शक्ति से आह्वान किया।


इस सामूहिक वनभोज में जिले के शहरी क्षेत्रों के सैकड़ों लोगों ने अपनी सहभागिता दी। कार्यक्रम का संचालन सचिव शैलेन्द्र राजवाड़े ने किया,वहीं अधिवक्ता रोहित राजवाड़े ने सबका आभार जताया और सफल आयोजन के लिए सक्रिय पदाधिकारियों एवं कार्यकर्ताओं का भी आभार जताया। कार्यक्रम के अंत में सक्रिय पदाधिकारियों अध्यक्ष कृपासिंधु राजवाड़े, जगदीश राजवाड़े,बलीराम राजवाड़े, हर नारायण राजवाड़े, रामधन राजवाड़े, संतोष राजवाड़े सहित समाज में बेहतर भूमिका निभाने वाले सदस्यों एवं पदाधिकारियों का सम्मान किया गया।


वनभोज समारोह में अपनी प्रतिभाओं का प्रदर्शन करने वाले नन्हें-मुन्ने ब‘चों को पुरस्कार देकर उनका हौसला बढ़ाया। इस अवसर पर संरक्षक सदस्य जयनारायण राजवाड़े, सालिकराम राजवाड़े, रामचंद्र राजवाड़े, जीवनलाल राजवाड़े, टीआर राजवाड़े, निरंजन राजवाड़े, मदनलाल राजवाड़े, जी पी राजवाड़े, दीपका इकाई के अध्यक्ष संतोष राजवाड़े, उपाध्यक्ष राजू राजवाड़े तथा शहरी ईकाई एवं महिला प्रकोष्ठ की अध्यक्ष श्रीमती श्यामलता राजवाड़े सहित पदाधिकारी बड़ी संख्या में उपस्थित थे।

Related Articles

Back to top button