राजमार्ग चौराहे का नाम अब अटल चौराहा: सांसदों के आग्रह पर मुख्यमंत्री ने की घोषणा, नरसिंहपुर से सिंहपुर मार्ग का होगा चौड़ीकरण

[ad_1]

नरसिंहपुर15 मिनट पहले

  • कॉपी लिंक

जबलपुर में आयोजित कार्यक्रम में केंद्रीय भूतल एवं सड़क परिवहन मंत्रालय मंत्री नितिन गडकरी और मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान के आगमन पर नर्मदापुरम-नरसिंहपुर सांसद उदय प्रताप सिंह एवं राज्यसभा सांसद कैलाश सोनी ने एनएच 44 एवं एनएच 45 पर जिला नरसिंहपुर स्थित राजमार्ग चौराहा का नामकरण पूर्व प्रधानमंत्री अटल बिहारी बाजपेयी की स्मृति में अटल चौराहा किए जाने का पत्र सौंपा था। जिस पर मुख्यमंत्री ने तत्काल राजमार्ग चौराहा का नाम अटल चौराहा किए जाने घोषणा कर दी।

इसी क्रम में एनएच 44 फोरलेन मार्ग एवं एनएच 45 फोरलेन मार्ग के राजमार्ग चौराहा में उचित जल निकासी के लिए नाली निर्माण एवं एनएच 45 फोरलेन मार्ग पर नगर तेंदूखेड़ा में विभिन्न एप्रोच मार्ग निर्माण के लिए सांसद उदय प्रताप सिंह ने केंद्रीय मंत्री नितिन गडकरी को सौंपे गए पत्र में आग्रह किया था कि संसदीय क्षेत्र नर्मदापुरम-नरसिंहपुर से गुजरने वाले नवनिर्मित, एनएच 45 फोरलेन मार्ग का लोकार्पण एवं नगर परिषद तेंदूखेड़ा जिला नरसिंहपुर में जन सुविधा को दृष्टिगत रखते हुए फुट ओवर ब्रिज की सौगात प्रदान किए जाने आपके प्रति कोटिशः धन्यवाद ज्ञापित है।

एनएच 44 एवं एनएच 45 फोरलेन मार्ग निर्माण होने से राजमार्ग चौराहा जिला नरसिंहपुर में जलभराव होता है।जिसकी उचित जल निकासी की व्यवस्था नहीं होने के कारण दोनों मार्गों पर उचित जल निकासी हेतु कार्य योजना तैयार कर नाली निर्माण की स्वीकृति प्रदान करने की कृपा करें। साथ ही एनएच 45 फोरलेन मार्ग पर नगर तेंदूखेड़ा जिला नरसिंहपुर में विभिन्न एप्रोच मार्ग का निर्माण नहीं हुआ है। जिससे नगर वासियों एवं क्षेत्रीय जनों को असुविधाओं का सामना करना पड़ता है।

उक्त एनएच फोरलेन मार्ग पर नगर तेंदूखेड़ा में विभिन्न एप्रोच मार्ग निर्माण की स्वीकृति भी प्रदान करने की कृपा करें।ततसंबंध में केंद्रीय मंत्री श्री गडकरी द्वारा तत्परता पूर्वक कार्य हेतु सर्वे के निर्देश जारी किए हैं, साथ ही श्री गडकरी ने नरसिंहपुर से सिंहपुर सड़क चौड़ीकरण के लिए भी आश्वस्त किया।

खबरें और भी हैं…
[ad_2]
Source link

Related Articles

Back to top button