National

राजनीति में महत्वाकांक्षा रखना कोई बुरी बात नहीं : सुरजेवाला

नई दिल्ली । कांग्रेस के वरिष्ठ नेता और प्रवक्ता रणदीप सिंह सुरजेवाला ने कहा कि​ कांग्रेस इस बार हरियाणा में 70 से अधिक सीट लेकर आ रही है। अगर यह आंकड़ा 80 तक भी पहुंच जाए तो कोई आश्चर्य की बात नहीं होगी। आम आदमी पार्टी और कांग्रेस के बीच गठबंधन के सवाल पर उन्होंने कहा कि यह मेरे अधिकार क्षेत्र की बात नहीं है।

मैं तो पार्टी का एक कार्यकर्ता हूं, इसका निर्णय पार्टी के महासचिव, पार्टी के अध्यक्ष और राहुल गांधी करेंगे। ये लोग जो भी निर्णय लेंगे वह सबको सर्वमान्य होगा। मुख्यमंत्री पद के दावेदार पर उन्होंने कहा कि राजनीति में महत्वाकांक्षा रखना कोई बुरी बात नहीं, महत्वाकांक्षा होनी चाहिए तभी व्यक्ति आगे बढ़ सकता है। लेकिन, महत्वाकांक्षा पार्टी के अनुशासन से बड़ा नहीं हो सकता। हमारा लक्ष्य पद पाना ही नहीं हो सकता। हरियाणा और हरियाणा के लोग हम सबसे बड़े हैं और हमारी पार्टी का लक्ष्य हरियाणा के मौजूदा स्वरूप को बदलना है।

Related Articles

Back to top button