महिला बेटी के साथ घर छोड़कर भागी: पति ने कहा- श्रीमद भागवत कथा सुनने का बोलकर निकली, ससुरालियों पर भगाने का शक

[ad_1]
- Hindi News
- Local
- Mp
- Shivpuri
- Husband Said Shrimad Bhagwat Came Out By Speaking Of Listening To The Story, Suspected Of Exterminating The In laws
शिवपुरीएक घंटा पहले
शिवपुरी जिले के कोलारस थाना क्षेत्र के वेंहटा गांव निवासी गोविंद जाटव ने बताया कि पत्नी रुकमणी तीन साल की बेटी के साथ 2 नवंबर को भाग गई है। वह गांव में हो रही श्रीमद भागवत कथा सुनने का बोलकर निकली थी। उसके बाद से घर वापस नहीं लौटी। गोविंद ने ससुराल वालों पर पत्नी को भगाकर ले जाने के आरोप लगाए हैं।
कोलारस में बाइक पर सवार होकर जाती हुई दिखाई दी थी महिला
गोविंद ने बताया कि 2 नवंबर को दोपहर में उसे एक परिचित ने फोन कर के बताया था कि उसकी पत्नी किसी अनजान बाइक सवार के साथ कोलारस के बाजार में घूम रही है। गोविंद ने कहा कि उसकी पत्नी मंदिर पर भागवत कथा सुनने गई हुई है। गोविंद ने मंदिर पर जाकर देखा तो उसकी पत्नी नजर नहीं आई। उसने गांव सहित रिश्तेदारी में भी तलाश किया, लेकिन पत्नी और बेटी नहीं मिले।
ससुरालियों पर भगा ले जाने का शक
गोविंद ने पत्नी को भगा ले जाने के ससुरालियों पर आरोप लगाए हैं। उसने बताया कि पत्नी मायके वालों से पड़ोसी के फोन से बात करती रहती थी। एक नवंबर की रात किसी कागजों पर हस्ताक्षर करने की भी बात उसकी मायके वालों से हुई थी। उसे शक है कि पत्नी को भगाने में ससुराल वालों का हाथ है। गोविंद ने बताया कि उसके दो बच्चे हैं। उसकी पत्नी 6 साल के बेटे को घर पर ही छोड़ गई है। हव 3 साल की बेटी को साथ लेकर गई है। गोविंद ने इसकी शिकायत कोलारस थाने में दर्ज कराई है।
Source link