Chhattisgarh

राजधानी रायपुर में दिनदहाड़े बड़ी वारदात:सर्राफा व्यापारी के हाथ-पैर बांधकर 86 किलो चांदी के जेवर लूटे

रायपुर,04 अक्टूबर 2025। राजधानी के सदर बाजार स्थित राजधानी पैलेस में शनिवार को दिनदहाड़े सनसनीखेज वारदात हुई। अज्ञात बदमाशों ने सर्राफा व्यापारी के हाथ-पैर बांधकर करीब 86 किलो चांदी के जेवर लूट लिए। घटना से पूरे इलाके में अफरा-तफरी मच गई।

मिली जानकारी के अनुसार, सर्राफा व्यापारी शिवाजी ज्वेलर्स के संचालक राहुल गोयल पर आरोपियों ने धावा बोला और उन्हें बंधक बनाकर वारदात को अंजाम दिया। यह स्थान जैन मंदिर के पीछे, महावीर भवन के बाजू में स्थित है।

घटना की सूचना मिलते ही सदर बाजार के सभी सर्राफा व्यापारी मौके पर जुट गए। वहीं, कोतवाली पुलिस भी तत्काल पहुंची और इलाके की घेराबंदी कर जांच शुरू कर दी। पूरे क्षेत्र में पुलिस ने मुखबिर तैनात कर दिए हैं और आसपास के सीसीटीवी फुटेज खंगाले जा रहे हैं।

पुलिस को शक है कि इस वारदात के पीछे किसी बाहरी गिरोह का हाथ हो सकता है, साथ ही इसमें दुकान के किसी पुराने कर्मचारी की मिलीभगत की भी आशंका जताई जा रही है।

त्योहारी सीजन में हुई इस बड़ी लूट ने सर्राफा बाजार की सुरक्षा व्यवस्था और पुलिस पेट्रोलिंग पर गंभीर सवाल खड़े कर दिए हैं।

Related Articles

Back to top button