राजधानी में स्ट्रीट लाइटें बंद होने का मुद्दा गरमाया: GM बोले- रुपए जमा होंगे तो ही जोड़ेंगे कनेक्शन; 6 दिन से 25% इलाके अंधेरे में

[ad_1]
भोपाल36 मिनट पहले
राजधानी भोपाल के एक चौथाई हिस्से में स्ट्रीट लाइटें बंद होने का मुद्दा गरमा गया है। 14 करोड़ रुपए का बिल बकाया होने पर बिजली कंपनी ने निगम की स्ट्रीट लाइटों के कनेक्शन काट दिए। इस कारण पिछले 6 दिन से सड़कें अंधेरे में हैं। सांसद साध्वी प्रज्ञा सिंह, महापौर मालती राय स्ट्रीट लाइटें जल्द चालू करने की बात कह चुकी हैं, लेकिन बिजली कंपनी के अफसर फिलहाल कनेक्शन जोड़ने के मूड में नहीं हैं। GM जाहिद खान का कहना है कि रुपए जमा होंगे तो ही कनेक्शन जोड़ेंगे। अभी 2 करोड़ रुपए ही शहर-ग्रामीण एरिए का जमा हुआ है।
बता दें कि कंपनी ने 29 अक्टूबर से स्ट्रीट लाइटों के कनेक्शन काटने शुरू किए थे। अभी 25% से ज्यादा एरिया में लाइट बंद हैं। इनमें कई प्रमुख सड़कें भी शामिल हैं, जिनके ऊपर से हर रोज लाखों लोग गुजरते हैं। यदि कनेक्शन नहीं जोड़े जाते हैं तो शुक्रवार रात में भी सड़कें अंधेरे में ही रहेगी।

महापौर ने कहा- 2 करोड़ रु. जमा कराए, कुछ लाइनें जुड़ गईं
इधर, महापौर राय का कहना है कि निगम की आर्थिक स्थिति ठीक नहीं थी। इस कारण 31 तारीख तक पैसा जमा नहीं करा पाया था। बिजली कंपनी ने कुछ सड़कों की स्ट्रीट लाइटों के कनेक्शन काटे थे। कुछ जगह लाइनें जुड़ गई हैं। हालांकि, मामले में जीएम खान से बात की गई तो उनका कहना है कि अब तक दो करोड़ रुपए ही जमा हुए हैं। ज्यादा राशि मांगी गई है। इसके बाद ही कनेक्शन जोड़ेंगे।
ये सड़कें अंधेरे में
कोलार रेस्ट हाउस से चूना भट्टी के बीच की सड़क अंधेरे में है। यह रहवासी इलाका है। इस कारण यहां अंधेरा रहता है। सिर्फ गाड़ियों की हेडलाइट से ही थोड़ी रोशनी रहती है। लिंक रोड नंबर-2 तो पूरी अंधेरे में डूबी हुई है। बिट्ठन मार्केट चौराहा से कोलार रेस्ट हाउस और फिर मैनिट तक यही स्थिति है। शिवाजी नगर, सात नंबर स्टॉप, मानसरोवर, अरेरा कॉलोनी, दस नंबर स्टॉप, अरेरा हिल्स, साउथ टीटी नगर, ग्रीन पार्क, ई-4 एरिया समेत पुराने शहर के ज्यादातर इलाकों में अंधेरा छाया हुआ है। बैरसिया रोड, आनंद नगर समेत रायसेन रोड के भी कई इलाकों की सड़कों में अंधेरा है।

कोलार रोड की सड़कें अंधेरे में डूबी हुई है।
कई बार अंधेरे में रहा भोपाल
यह पहली बार नहीं है जब सड़कों पर अंधेरा हो, इससे पहले भी बिजली कंपनी स्ट्रीट लाइटों के कनेक्शन काट चुकी है। बिजली बिलों का भुगतान नहीं होने से कंपनी कनेक्शन काट देती है।
- फरवरी 2021 को शहर के 40 से ज्यादा इलाकों में स्ट्रीट लाइट के कनेक्शन काट दिए गए थे। चार-पांच दिन तक शहर की सड़कों पर अंधेरा ही रहा था।
- इससे एक महीने पहले जनवरी में भी स्ट्रीट लाइटों के कनेक्शन काटे गए थे।
- वर्ष 2020 में निगम के 10 जोन व 20 वार्ड कार्यालय, गोविंदपुरा बिजली शाखा समेत कई मोहल्लों में स्ट्रीट लाइट बंद की गई थी।
- वर्ष 2019 में कंपनी ने स्ट्रीट लाइट से लेकर निगम के दफ्तरों तक के कनेक्शन काटे थे।
Source link