Chhattisgarh

राजधानी में सेल्स मैन के साथ हुई लूटपाट, आंख में मिर्ची पाउडर डालकर 2 आरोपियों ने लूटी रकम

रायपुर,25नवंबर। राजधानी में लूट की वारदात दिनों दिन बढ़ती ही जा रही है। कभी बैंक के सामने तो कभी बीच चौराहे चोर चोरी की घटना को अंजाम दे रहे हैं। कल गुरूवार देर शाम एक सेल्स मैन के साथ लूटपाट हो गई। 

घटना कल शाम साढ़े 6 बजे के आस पास की है जब निखिल वलेचा नामक सेल्स मैन वसूली की रकम को लेकर जा रहा था तभी फुण्ढहर चौक के आगे एक्सप्रेस वे रोड पर 2 आरोपियों ने युवक की आँख में लाल मिर्च पाउडर दाल दिया और उसके पास रखे  92 हजार रू नगद और 1 नग चांदी की अंगुठी को लूट कर दरार हो गए। 

इस मामले में पुलिस में शिकायत दर्ज करा दी गई है जिसमे राजेन्द्र नगर थाना ने अज्ञात आरोपियों के खिलाफ धारा 392 के तहत मामला दर्ज कर लिया है। 

Related Articles

Back to top button