LIVE मध्यप्रदेश अपडेट्स: भिंड पुलिस और बदमाशों के बीच मुठभेड़, फायरिंग के बाद बदमाशों ने किया सरेंडर

[ad_1]
मध्यप्रदेश39 मिनट पहले
- कॉपी लिंक

भिंड के दबोह थाना क्षेत्र में फरदुआ के हार में पुलिस और बदमाशों के बीच शनिवार सुबह भिड़ंत हो गई। लंबी चली फायरिंग के बाद 4 बदमाशों ने सरेंडर कर दिया। पुलिस सूत्रों के मुताबिक भिंड के दबोह थाना क्षेत्र के फरदुआ, करियावली, लोटमपुरा, निशार, इकमिली, देवरी समेत कई गांव में बदमाश राह चलते किसानों से मारपीट कर लूट की वारदात को अंजाम दे रहे थे।
दबोह थाना प्रभारी राजकुमार शर्मा को बदमाशों के मूवमेंट की खबर मुखबिर ने दी। पुलिस रात 2 बजे दबोह थाने से निकली और 3 बजे कांक्क्षी मोड़ से आगे देवरी के पास एक ट्रैक्टर को पकड़ा। बदमाशों को खोजते हुए पुलिस करीब डेढ़ किलोमीटर दूर फरदुआ और करियावली के हार में पहुंची। यहां झोपड़ी में बदमाश छिपकर बैठे थे। पुलिस को देख बदमाशों ने फायरिंग शुरू कर दी। पुलिस ने भी जवाबी फायर किए।
खबरें और भी हैं…
Source link
Follow Us