अशोकनगर की बोहरे कॉलोनी का मामला: दोस्त के भाई की लड़ाई में मदद करने पहुंचा युवक, तलवार से कर दिया हमला; सिर पर लगी गंभीर चोट

[ad_1]
अशोकनगरएक घंटा पहले
- कॉपी लिंक

अशोकनगर की बोहरे कॉलोनी में 25 वर्षीय युवक पर तलवार से हमला कर घायल कर दिया। युवक अपने दोस्त के भाई के साथ हो रहे विवाद में बीच-बचाव करने गया था। तभी उसके ऊपर तलवार से सिर पर वार कर दिया। युवक को गंभीर चोटें आई हैं।
शंकर कॉलोनी निवासी युवक रामबाबू पिता प्रीतम सिंह आदिवासी (25) बुधवार की शाम को बोहरे कॉलोनी में घूमने के लिए गया था। वहां पर चचेरे भाइयों राजू अहिरवार और लाल सिंह अहिरवार का विवाद हो रहा था। राजू अहिरवार रामबाबू के दोस्त का भाई था। वह उसे बचाने के लिए पहुंच गया और दोनों में बीच-बचाव कर रहा था। इसी दौरान लाल सिंह में धक्का लग गया और उसके सिर से खून निकल आया।
लहूलुहान हालत में पड़ा रहा युवक
लाल सिंह के खून निकलते देख उसके छोटा भाई परमाल ने सीधे रामबाबू पर तलवार से हमला कर दिया। वह बुरी तरह से घायल हो गया और लहूलुहान हालत में वहीं पड़ा रहा। इसके बाद उसके परिवार के लोग जिला अस्पताल लेकर आए जहां पर उसका इलाज चल रहा है।
Source link