राजगढ़ में मुख्यमंत्री शिवराज का दौरा: LIVE कार्यक्रम में हितग्राहियों को करावाएंगे ग्रह प्रवेश, लोगों को लाने के लिए 200 बसें अधिग्रहीत

[ad_1]

  • Hindi News
  • Local
  • Mp
  • Rajgarh
  • Planets Will Get The Beneficiaries Done In The LIVE Program, 200 Buses Have Been Acquired To Bring People

राजगढ़ (भोपाल)26 मिनट पहले

  • कॉपी लिंक

राजगढ़ में बुधवार को मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान का एक दिवसीय दौरा है। इसमें में सीएम शिवराज जिला मुख्यालय पर बनने वाले मेडिकल कॉलेज का भूमिपूजन करेंगे। साथ ही प्रदेश स्तरीय प्रधानमंत्री आवास योजना के तहत हितग्राहियों को गृह प्रवेश कराएंगे। इस कार्यक्रम में शामिल होने के लिए जिले भर के गांव-गांव में 200 बसें लगाई गई है। जिनके जरिए करीब 20 हजार लोग कार्यक्रम में भाग लेने के लिए पहुंचेंगे। कार्यक्रम में सुरक्षा को लेकर भारी पुलिस बल को तैनात किया गया है।

जिले में सीएम का कार्यक्रम

राजगढ़ में मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान सबसे पहले 1 बजे खुजनेर पहुंचेंगे। यहां शहीद सैनिक मनीष विश्वकर्मा की प्रतिमा का अनावरण करेंगे। इसके बाद 1.50 बजे भैंसवामाता पहुंचेंगे, जहां मंदिर का भूमिपूजन करेंगे। अंत में दोपहर 3.30 बजे राजगढ़ आएंगे। यहां पर वह 255 करोड़ रुपए की लागत से बनने वाले मेडिकल कॉलेज, कन्या व बालक छात्रावास का भूमिपूजन करेंगे।

लोगों को लाने के लिए 200 बसें

साथ ही यहां पर प्रदेश स्तरीय LIVE कार्यक्रम के तहत हितग्राहियों को प्रधानमंत्री आवासों में गृह प्रवेश कराएंगे। कार्यक्रम को लेकर प्रशासन ने व्यापक स्तर पर तैयारियां की है। इसके लिए गांव-गांव से करीब 20 हजार लोगों को लाया जाएगा। लोगों को कार्यक्रम में लाने के लिए 200 बसें गांव-गांव में लगाई गई। ताकि वह बसों में सवार होकर जिला मुख्यालय पर पहुंच सके। इसमें से 100 बसें सीमावर्ती जिले आगर और शाजापुर से बुलवाया गया है।

जिले में बसों की संख्या कम होने के कारण वहां से बसों को अधिगृहीत किया गया है। जबकि शेष 100 बसें राजगढ़ जिले से ही अधिग्रहीत की गई है। हालांकि आज बसों के सीएम के कार्यक्रम में लगने के कारण आगर, शाजापुर और राजगढ़ जिले में लोगों को परेशानियों का सामना करना पड़ सकता है।

सीएम के कार्यक्रम में 850 पुलिसकर्मी रहेंगे तैनात

राजगढ़ जिला मुख्यालय सहित जिले में तीनों स्थानों पर होने वाले कार्यक्रम को लेकर एसपी अवधेश कुमार गोस्वामी ने पुलिसकर्मियों को जरूरी निर्देश दिए। सुरक्षा के पाइंट बताने के साथ ही सुरक्षा पूरी तरह से चाक-चौबंद रहे इसके लिए निर्देश दिए।

उन्होंने कहा कि जिसकी जहां ड्यूटी है वह पूरी मुस्तैदी के साथ डयूटी करें। सुरक्षा में किसी प्रकार की कोताही नहीं होना चाहिए। लोगों को भी असुविधा न हो इसका भी ख्याल रखें। सुरक्षा के लिहाज से तीनों स्थानों पर 850 पुलिसकर्मी तैनात रहेंगे। जिसमें से राजगढ़ में 450 और दो जगह 400 पुलिसकर्मी लगाए जाएंगे। इसके लिए राजगढ़ सहित तीन एएसपी, 18 डीएसपी तैनात किए जाएंगे।

खबरें और भी हैं…
[ad_2]
Source link

Related Articles

Back to top button