राजगढ़ में मनाई अजमीढ़ जयंती: स्वर्णकार समाज ने निकाला चल समारोह, प्रतियोगिताएं की आयोजित

[ad_1]
राजगढ़ (भोपाल)4 घंटे पहले
- कॉपी लिंक

राजगढ़ जिले के ब्यावरा में मैढ़ क्षत्रिय स्वर्णकार समाज के तत्वावधान में शरद पूर्णिमा पर महाराजा अजमीढ़ जयंती रविवार को धूमधाम से मनाई। इस अवसर पर अग्रवाल धर्मशाला में बच्चो और महिलाओं के लिए विभिन्न प्रतियोगिताएं आयोजित की गई। इसके बाद शाम को अग्रवाल धर्मशाला से भव्य चल समारोह निकाला गया। जो की अग्रवाल धर्मशाला से शुरू होकर पीपल चौराहा, मेन बाजार, कपड़ा बाजार, नगरपालिका तिराहा, मातृछाया, पीपल चौराहा होते हुए वापस अग्रवाल धर्मशाला पहुंचकर सम्पन्न हुआ।
चल समारोह नगर में विभिन्न संगठनों के द्वारा भव्य स्वागत किया गया इस कार्यक्रम में मुख्य अतिथि जिलाध्यक्ष गोपाल सोनी, सारंगपुर तहसील अध्यक्ष अजय सोनी, जिला सचिव प्रकाश सोनी, युवा अध्यक्ष आशीष सोनी, बनवारी सोनी पचोर, स्वर्णकार समाज अध्यक्ष मुकेश सोनी,युवा अध्यक्ष नटवर सोनी,सचिव नवनीत सोनी,सह सचिव धर्मेंद्र सोनी, उपाध्यक्ष नरेंद्र सोनी कीलखेड़ा, रामगोपाल सोनी खानोटा,तहसील अध्यक्ष रामेश्वर सोनी,संजय सोनी पांचम, मीडिया प्रभारी गोविंद सोनी (थोनघर)महिला मंडल अध्यक्ष मीना सोनी,सीमा सोनी, अनिता सोनी, कंचन सोनी सहित अन्य उपस्थित रहे। कार्यक्रम में समाज में प्रतियोगिता में भाग लेने वाले बच्चों और महिलाओं सहित उत्कृष्ट कार्य करने वाली प्रतिभाओं और 10 वीं 12 वीं में उच्चतम अंक प्राप्त करने वाले छात्र-छात्राओं को सम्मानित किया इसके पश्चात समाज के सहभोज का आयोजन किया गया।
ये रहे विजेता
डांस प्रतियोगिता
पहला स्थान- आस्था सोनी
दूसरा स्थान- दिव्या सोनी
तीसरा स्थान- रिया सोनी
फैंसी ड्रेस
पहला स्थान- अर्थव सोनी
दूसरा स्थान- राधवी सोनी
तीसरा स्थान- जिया सोनी
एकल गायन
पहला स्थान- अर्थव सोनी
बाल मेले
पहला स्थान- मृद्दुल सोनी
दूसरा स्थान- प्रिया सोनी
तीसरा स्थान- माधुरी सोनी
Source link